21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारे वेतन की मांग पर जीटीए चेयरमैन कर रहे बहानेबाजी

मैनुअल कन्टीजेन्सी वर्करों की जीविका से खिलवाड़ का आरोप,कहा दार्जिलिंग :गोजमुमो विनय गुट के नेता और जीटीए के कार्यवाहक चेयरमैन अनित थापा पर मैनुअल कन्टीजेन्सी वर्करों ने उनकी रोजी-रोटी से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. उल्लेखनीय है कि दार्जिलिंग जिला अस्पताल में कार्यरत मैनुअल कन्टीजेन्सी वर्करों ने स्थायीकरण की मांग को लेकर पिछले 26 […]

मैनुअल कन्टीजेन्सी वर्करों की जीविका से खिलवाड़ का आरोप,कहा

दार्जिलिंग :गोजमुमो विनय गुट के नेता और जीटीए के कार्यवाहक चेयरमैन अनित थापा पर मैनुअल कन्टीजेन्सी वर्करों ने उनकी रोजी-रोटी से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. उल्लेखनीय है कि दार्जिलिंग जिला अस्पताल में कार्यरत मैनुअल कन्टीजेन्सी वर्करों ने स्थायीकरण की मांग को लेकर पिछले 26 दिनों से धरने पर बैठे हैं. इसके बावजूद आंदोलनकारियों के हौसले बुलन्द हैं.
मैनुअल कन्टीजेन्सी वर्करों की वरिष्ठ कार्यकर्ता सकिला थापा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले गुरुवार को जीटीए बीओए के चेयरमैन अनित थापा हमारे धरना-स्थल पर आये थे. उस वक्त उन्होंने फिलहाल 6 हजार रुपये मासिक वेतन कर देने और स्थायीकरण को लेकर पहल शुरू करने का बचन दिया था. लेकिन उसी वक्त उन्होंने जीटीए मुख्यालय लाल-कोठी में बातचीत के लिये उन सबों को आने का न्योता दिया.
गुरुवार की दोपहर को हम लोग जब लाल कोठी गये और वहां चेयरमैन अनित थापा ने उन्हीं बातों को दोहराया था. उस दिन जीटीए के मुख्यसचिव विशेष काम से बाहर रहने से कार्यालय में उपस्थित नहीं थे. सोमवार को फिर उन्होंने कोठी बुलाया था. जब हम लोग बातचीत के लिये लाल कोठी पहुंचे तब जीटीए के चेयरमैन अनित थापा अपने कार्यालय में नहीं थे. उस समय उनकी विभागीय अधिकारी और अस्पताल के अधिकारियों के साथ बातचीत हुई.
बातचीत के दौरान उन्हें बैठने के लिये भी नहीं कहा गया. संबंधित अधिकारियों ने हमारे मासिक वेतन में केवल एक हजार रुपये का इजाफा करने की जानकारी दी. सवाल है कि जब बीते गुरुवार को चेयरमैन ने बिना बातचीत के ही उनके मासिक वेतन 6 हजार रुपये करने की बात कही थी तो अब यह एक हजार रुपये करने की बात कहां से आयी.
सकिला थापा ने सवाल किया कि फिलहाल उन्हें 3 हजार रुपये में काम करना पड़ रहा है. जबकि कोलकाता के स्वास्थ्य भवन से जारी अधिसूचना में 17 हजार रुपये वेतन का उल्लेख है. उन्होंने स्वास्थ्य भवन की अधिसूचना के तहत वेतन देने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक हमारा धरना कार्यक्रम जारी रहेगा. इस संदर्भ में जीटीए के चेयरमैन से सम्पर्क करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें