जे कुंदन, कोलकाता : लोग मुझे इस काम के लिए पागल कहते हैं. पत्नी भी बीच-बीच में ताना देती है, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. यह खूबसूरत दुनिया मुझे पहले मिली है. इसके बाद पत्नी और तमाम लोग. मैं अपना काम करता रहूंगा. कोलकाता के टॉलीगंज के रहने वाले 52 साल के शिबू दास का हौसला अब भी बुलंद है. उनकी मोटरसाइकिल बाकियों से बिल्कुल अलग है. मोटरसाइकिल चारों तरफ से विभिन्न पोस्टरों से पटी है.
Advertisement
पांच घंटे रोजाना बाइक चला कर लोगों को जागरूक कर रहे तबला वादक
जे कुंदन, कोलकाता : लोग मुझे इस काम के लिए पागल कहते हैं. पत्नी भी बीच-बीच में ताना देती है, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. यह खूबसूरत दुनिया मुझे पहले मिली है. इसके बाद पत्नी और तमाम लोग. मैं अपना काम करता रहूंगा. कोलकाता के टॉलीगंज के रहने वाले 52 साल के शिबू […]
इन पोस्टरों के माध्यम से शिबू लोगों के बीच 70 प्रकार के महत्वपूर्ण मैसेज दे रहे हैं. ये वही मैसेज हैं, जिसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार विज्ञापन देती है. हेलमेट पहनने, डेंगू से बचाव के उपाय, जल संरक्षण, पौधरोपण, वाहन धीरे चलायें सहित कई संदेश इन पोस्टरों में लिखे हैं. शिबू तबला वादक हैं. घर पर पत्नी और बेटा हैं. आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है.
शिबू रोजाना लोगों को जागरूक करने के लिए पांच घंटे बाइक चलाते हैं. आर्थिक अवस्था खस्ताहाल होने के बावजूद रोजाना 150 रुपये पेट्रोल पर खर्च कर देते हैं. इस खर्च को लेकर पत्नी के साथ हमेशा अनबन होती रहती है. पत्नी शंकरी दास और बेटा शारस्वत को पिता का यह काम पसंद नहीं है. शिबू कहते हैं कि उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि कोई उनके काम का पसंद करता है या नहीं.
10 साल से बाइक पर पोस्टर लगा कर वह लोगों के बीच जागरूकता संदेश पहुंचा रहे हैं. वर्षों पहले दो बसों के बीच आगे निकलने की होड़ में एक युवक की मौत हो गयी थी. इस दुर्घटना ने उन्हें बहुत बेचैन किया था, तभी उन्होंने कुछ अलग करने की ठानी. एक बाइक खरीदी. फिर उस पर जागरूकता वाले पोस्टर लगा कर निकल पड़े लोगों को सजग करने. गत 10 वर्षों से वह लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement