27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल की दमनकारी नीति के खिलाफ धरना जारी

कर्सियांग : बीएसएनएल व्यवस्थापक की दमनकारी नीति के विरोध में कर्सियांग में भी बीएसएनएल कंट्रैक्चुअल वर्कर्स युनियन का धरना जारी है. इस आशय की जानकारी बीएसएनएल कंट्रैक्चुअल वर्कर्स युनियन कर्सियांग शाखा के अध्यक्ष दावा लामा ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि बीएसएनएल सिलीगुड़ी एसएसए अंतर्गत विगत 18 वर्षों से भेंडर कंपनी जीएस व आईएस […]

कर्सियांग : बीएसएनएल व्यवस्थापक की दमनकारी नीति के विरोध में कर्सियांग में भी बीएसएनएल कंट्रैक्चुअल वर्कर्स युनियन का धरना जारी है. इस आशय की जानकारी बीएसएनएल कंट्रैक्चुअल वर्कर्स युनियन कर्सियांग शाखा के अध्यक्ष दावा लामा ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि बीएसएनएल सिलीगुड़ी एसएसए अंतर्गत विगत 18 वर्षों से भेंडर कंपनी जीएस व आईएस मार्फत कार्यरत रहे तकरीबन 350 कंट्रैक्चुअल कर्मचारियों को सात महीने से वेतन नहीं मिल रहा है.

इसके अलावा ईपीएफ आदि का राशि भी जमा नहीं हुआ है. फलस्वरूप दार्जिलिंग, कालिम्पोंग की भांति कर्सियांग के बीएसएनएल कार्यालय में भी बीएसएनएल व्यवस्थापक की दमन नीति का विरोध करते हुए धरना व प्रदर्शन विगत 31 जुलाई से जारी है.
उन्होंने बताया कि कई दिन बितने के बावजूद अभीतक व्यवस्थापन पक्ष से कोई आश्वासन नहीं मिला है. इसके कारण कर्मचारियों को दैनिक जीवन भी बिताना मुश्किल होने लगा है.
उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में विगत 29 जुलाई के दिन सिलीगुड़ी स्थित बीएसएनएल महाप्रबंधक कार्यालय व मुख्य टेलीफ़ोन एक्सचेंज में धरना व प्रदर्शन आरंभ किया गया था. इसमें सिलीगुड़ी एसएसए के जिला सचिव अशोक दास, अध्यक्ष राजीव मंडल, पहाड़ी क्षेत्र से प्रमेश प्रधान, सुवास सुन्दास व उमेश खाती ने प्रतिनिधित्व किया.
बीएसएनएलकर्मियों ने किया प्रदर्शन
अलीपुरद्वार. शहर के बीएसएनएल के 75 अस्थायी कर्मचारियों ने शनिवार को दफ्तर में ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया.
उल्लेखनीय है कि पिछले चार माह से इन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. इसी के प्रतिवाद में ये कर्मचारी आंदोलन पर उतर गये हैं. शनिवार को इनके आंदोलन का दूसरा दिन था. इसके बावजूद एक भी अधिकारी ने इनसे भेंट करना मुनासिब नहीं समझा. आंदोलन के चलते दो दिनों से कोई कर्मचारी दफ्तर में दाखिल नहीं हो पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें