11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुआर्स के कुल 205 चाय बागानों में किया गया आंदोलन

धरना दिया, भूख हड़ताल भी की आठ सूत्री मांगों को स्टाफ-सब स्टाफ ज्वाइंट कमेटी के तेवर तल्ख बिन्नागुड़ी :पूरे डुआर्स के लगभग 205 चाय बागानों में डुआर्स, तराई, दार्जिलिंग हिल्स की ओर से आठ सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को स्टाफ-सब स्टाफ ज्वाइंट कमेटी की ओर से मंगलवार की सुबह सात बजे से लेकर 10 […]

धरना दिया, भूख हड़ताल भी की
आठ सूत्री मांगों को स्टाफ-सब स्टाफ ज्वाइंट कमेटी के तेवर तल्ख
बिन्नागुड़ी :पूरे डुआर्स के लगभग 205 चाय बागानों में डुआर्स, तराई, दार्जिलिंग हिल्स की ओर से आठ सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को स्टाफ-सब स्टाफ ज्वाइंट कमेटी की ओर से मंगलवार की सुबह सात बजे से लेकर 10 बजे तक भूख हड़ताल एवं प्रदर्शन चाय बागान फैक्ट्री गेट व जगहों पर किया गया. पूर्व निर्धारित यह धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम 31 अगस्त को किया जायेगा.
मांगों को लेकर एक अगस्त को प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम है. वहीं जगह-जगह पुलिस थानों का घेराव भी शामिल है. जिसमें स्टाफ-सब स्टाफ के साथ चाय श्रमिकों के आठ सूत्री मांगों को लेकर भी संयुक्त रूप से यह कार्यक्रम होगा. विदित हो कि स्टाफ-सब स्टाफ के इस आंदोलन का नैतिक समर्थन सभी श्रमिक संगठनों ने दिया है.
जिसके तहत विभिन्न श्रमिक संगठनों द्वारा इस आंदोलन का प्रत्यक्ष रूप से समर्थन दिया गया. जिसके तहत बानरहाट थाना इलाके के करबाला चाय बागान, न्यू डुआर्स चाय बागान, देवपाड़ा चाय बागान, प्लासबाड़ी, रियाबड़ी, अटलगुड़ी, हल्दीबाड़ी, तेलीपाड़ा, बिन्नागुड़ी सहित पूरे डुआर्स के लगभग 205 चाय बागान शामिल हैं. जिसका बीटीडब्ल्यू, एनयूपीडब्ल्यू, बीएमएस, सीबीएमयू, सीटू, आईएनटीटीयूसी आदि श्रमिक संगठनों मुख्य रूप से अपना समर्थन दिया है.
करबाला चाय बागान में प्रदर्शन भूख हड़ताल करते हुए बीटीडब्ल्यू के केंद्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष घुरन उरांव ने कहा कि स्टाफ-सब स्टाफ की ओर से हेल्थ स्टाफ के रूप में जिनलोगों की नियुक्ति की गयी है. उनसे सिर्फ हेल्थ विभाग में काम करने के अलावा आम जगहों पर काम कराया जाता है. यह बंद किया जाय. साथ ही स्टाफ-सब स्टाफ के 50 फीसदी से अधिक पद रिक्त पड़े हैं. जल्दी से रिक्त पदों को भरने की मांग और स्टाफ-सब स्टाफ से आठ घंटे के जगह 12-14 घंटे काम करवाए जाने पर ओवरटाइम वेतन देने की मांग की गयी.
इस कार्यक्रम में लखीपाड़ा चाय बागान से विक्टर बारला, पवन लोहार, किरण सोनार, देवपड़ा चाय बागान से ओम प्रकाश नायक, गेंद्रापाड़ा चाय बागान से विशाल कुजूर, कृष्णा बासनेट, करबाला चाय बागान से विजय मोथे, सुमन गोसाईं एनयूपीडब्ल्यू के बीरपाड़ा ब्रांच से संजय चौधरी, बीएमएस के धूपगुड़ी ब्लॉक सभापति राजा जयसवाल, महासचिव गौतम शर्मा, बानरहाट इलाके के श्रमिक नेता पारसनाथ बड़ाईक, रियाबाड़ी से सरवन महली, रतिया कुजूर आदि श्रमिक नेता मुख्य रूप से शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें