मालदा : गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर छापेमारी कर इंगलिशबाजार थाना पुलिस ने कालियाचक के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ मारपीट, डकैती, हत्या सहित कई केस दर्ज है. आरोपियों के पास से एक पाइपगन, एक राउंड कार्तूज बरामद हुआ है. शनिवार देर रात सुस्थानीमोड़ इलाके में पुलिस ने छापामार कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
कालियाचक के चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
मालदा : गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर छापेमारी कर इंगलिशबाजार थाना पुलिस ने कालियाचक के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ मारपीट, डकैती, हत्या सहित कई केस दर्ज है. आरोपियों के पास से एक पाइपगन, एक राउंड कार्तूज बरामद हुआ है. शनिवार देर रात सुस्थानीमोड़ इलाके में पुलिस ने छापामार […]
पुलिस सूत्रों के अनुसार उनका नाम नसीब शेख (23), आमानुतुल्ला खान (20), जमीरुल शेख (19) है. आरोपियों का घर कालियाचक थाना इलाके में है. इंगलिश बाजार थाना पुलिस मामले से जुड़े अन्य लोगों को खोज रही है. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मालदा शहर के झलझलिया एवं मालंचपल्ली इलाके में छिनताई एवं डकैती की शिकायत दर्ज थी.
चेहरे का विवरण व सीसी कैमरा फुटेज देखकर पुलिस छानबीन पर उतरी. शनिवार देर रात सुस्थानीमोड़ से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से पाइपगन, एक कारतूज, छिनताई किये गये सोने के जेवर व एक चार चक्का गाड़ी पुलिस ने जब्त किया है.
बीएसएफ ने सोनामाटी से चार अपराधियों को दबोचा
इस्लामपुर. सीमा सुरक्षा बल के किशनगंज सेक्टर के नेतृत्व में 171वीं बटालियन के कंपनी कमांडर की ओर से सीमा चौकी सोनामाटी इलाके में मोबाइल चेकपोस्ट लगाया गया.
रविवार को तलाशी के दौरान 3 देसी पिस्टल, 8 एमएम के चार कारतूस और एक बांग्लादेशी सिम बरामद किया गया. गिरफ्तार सभी भारतीय दासपाड़ा और नजरपुर चोपड़ा उत्तर दिनाजपुर जिले के निवासी हैं. पूछताछ में पता चला है कि ये सभी डकैती ओर चोरी जैसे अपराधों में शामिल थे.
ये लोग बांग्लादेशियों से मिलकर मवेशियों की तस्करी में भी शामिल रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों को इस्लामपुर पुलिस थाना को सौंप दिया गया. अजमल सिंह कठात आईजी ने इस विशेष अभियान को अंजाम देने वाली टीम की सराहना की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement