गांव को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए गैस सिलिंडर का वितरण
Advertisement
नारायणपुर को गोद लेगा इंडियन ऑयल कारपोरेशन
गांव को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए गैस सिलिंडर का वितरण अंधेरा दूर करने को गांव में सोलर लाइट लगाये जाने की योजना मालदा : जिला प्रशासन के अनुरोध पर इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) मानिकचक ब्लॉक अंतर्गत नारायणपुर चर को गोद ले लेने जा रहा है. 400 परिवारों के इस गांव के पिछड़ेपन और आवागमन के […]
अंधेरा दूर करने को गांव में सोलर लाइट लगाये जाने की योजना
मालदा : जिला प्रशासन के अनुरोध पर इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) मानिकचक ब्लॉक अंतर्गत नारायणपुर चर को गोद ले लेने जा रहा है. 400 परिवारों के इस गांव के पिछड़ेपन और आवागमन के मामले में प्रखंड के मुख्य भाग से कटे होने के चलते इसे गोद लेने का निर्णय लिया गया है. एडीएम (विकास) अशोक कुमार मोदक ने सोमवार को बताया कि योजना के मुताबिक इस कछार इलाके में रिंग बांध का निर्माण किया जायेगा. घर घर में सोलर लाइट लगायी जायेगी. इसमें 65 लाख रुपये की लागत आयेगी.
गांव में सामूहिक शौचालय और कम्युनिटी हॉल तैयार किया जायेगा. बाढ़ के समय लोग ऊंची जगह आश्रय ले सकें, इसके लिए हाईलैंड बनाया जायेगा. जिला प्रशासन के पक्ष से गांव में पुलिस कैम्प बनाया जायेगा. उल्लेखनीय है कि यह गांव झारखंड राज्य से सटा है. इससे उधर से जलदस्युओं की लूटपाट चलते रहती है. केंद्रीय सरकार की पहल पर गांव को प्रदूषणमुक्त करने के लिये उजाला योजना के तहत इंडियन ऑयल ने 100 घरों में रसोई गैस सिलिंडर और चूल्हें भेजे हैं.
गौरतलब है कि नारायणपुर चर में आदिवासी बिन समुदाय का निवास है. मछली पकड़ना और खेती ही इनकी जीविका के प्रमुख साधन हैं. यहां एक सरकारी प्राइमरी स्कूल है. लेकिन बरसात में यह स्कूल बंद रखना पड़ता है. आवागमन का यहां एकमात्र जरिया नाव है. प्राथमिक तक की पढ़ाई के बाद यहां के बच्चे आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पाते हैं.
साक्षरता की दर निम्नतर है. जिला प्रशासन की ओर से किये गये अनुरोध के बाद इंडियन ऑयल ने इस गांव को गोद लिया है. गांव में किसी ने पक्की सड़क नहीं देखी है. बरसात में गांव का अधिकतर हिस्सा पानी से घिर जाता है जिससे नाव ही आवाजाही का एकमात्र जरिया होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement