कालचीनी : जंगली हाथियों के लगातार तांडव से अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक अंतर्गत दलसिंहपाड़ा छेत्री लाईन के निवासी आतंकित हो गए हैं. आये दिन जंगली हाथियों का झुंड दलसिंहपाड़ा ग्राम पंचायत के विभिन्न इलाकों में घुसकर तांडव मचा रहा है. शुक्रवार की रात को फिर ऐसी ही घटना दलसिंहपाड़ा ग्राम के छेत्री लाइन इलाके में हुयी.
Advertisement
हाथी ने इलाके में मचायी तबाही तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त
कालचीनी : जंगली हाथियों के लगातार तांडव से अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक अंतर्गत दलसिंहपाड़ा छेत्री लाईन के निवासी आतंकित हो गए हैं. आये दिन जंगली हाथियों का झुंड दलसिंहपाड़ा ग्राम पंचायत के विभिन्न इलाकों में घुसकर तांडव मचा रहा है. शुक्रवार की रात को फिर ऐसी ही घटना दलसिंहपाड़ा ग्राम के छेत्री लाइन इलाके […]
मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार दो जंगली हाथी भोजन की तलाश में बक्सा के जंगल से ग्राम में प्रवेश कर स्थानीय निवासी प्रकाश दर्जी के रसोई घर को निशाना बनाते हुए उसमें जमकर तोड़फोड़ मचाया व रसोईघर में रखे समस्त अनाजों को खाकर बर्बाद कर दिया. उसके बाद गांव के जिंगलाल लामा के घर हाथी ने आक्रमण कर दिया. घर में रखे चावल, दाल, आटा, सब्जियां समेत समस्त खाद्य सामग्रियों को चटकर गया.
हाथी ने पास के ही एक और घर में तांडव मचाते हुए उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सुबह होते ही दोनों हाथी जंगल की ओर वापस चला गया. क्षतिग्रस्त परिजन प्रकाश दर्जी ने बताया कि देर रात हाथी गांव में प्रवेश कर रसोईघर को तोड़फोड़ कर उसमें रखे अनाजों को चटकर गया. उन्होंने कहा कि लगातार हाथी हमारे गांव में तांडव मचा रहा है.
आए दिन जंगली हाथी किसी न किसी के घरों को निशाना बना रहा है. जिससे हम समस्त ग्रामीण आतंकित हैं. लेकिन हमारे लिए अबतक कोई व्यवस्था नहीं हुई है. इस विषय पर बक्सा बाघ परियोजना के अंतर्गत हैमिल्टनगंज रेंज वन विभाग के रेंजर नरेश विश्वकर्मा ने बताया कि क्षतिग्रस्त परिजन को वन विभाग के नियमानुसार मुआवजे का फॉर्म प्रदान किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement