दार्जिलिंग : नगरपालिका के अंतर्गत वाह्य रोगी और प्रसूति चिकित्सा गृह के कर्मचारियों व स्वास्थ्य केंद्र की दयनीय अवस्था पर गोरामुमो की महिला संगठन गोरानामो ने चिंता व्यक्त की है. गोरानामो की वरिष्ठ नेत्री मंजिला तमांग के नेतृत्व में बुधवार की सुबह गोरानाम प्रतिनिधिमंडल ने दार्जिलिंग नगरपालिका अंतर्गत सिंहमारी वाह्यरोगी और प्रसूति चिकित्सा गृह का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान वाह्य रोगी और प्रसूति चिकित्सा गृह के कमर्चारियों को वेतन नहीं मिलने पर अवस्था दयनीय होने का आरोप लगाया.
Advertisement
वाह्य रोगी व प्रसूति चिकित्सा गृह में मूलभूत सुविधाओं का अभाव
दार्जिलिंग : नगरपालिका के अंतर्गत वाह्य रोगी और प्रसूति चिकित्सा गृह के कर्मचारियों व स्वास्थ्य केंद्र की दयनीय अवस्था पर गोरामुमो की महिला संगठन गोरानामो ने चिंता व्यक्त की है. गोरानामो की वरिष्ठ नेत्री मंजिला तमांग के नेतृत्व में बुधवार की सुबह गोरानाम प्रतिनिधिमंडल ने दार्जिलिंग नगरपालिका अंतर्गत सिंहमारी वाह्यरोगी और प्रसूति चिकित्सा गृह का […]
गोरानामो नेत्री मंजिला तमांग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि पिछले साल गोरानामो के समक्ष सिंहमारी के वाह्यरोगी और प्रसूति चिकित्सा गृह में कार्यरत कर्मचारियों के मासिक वेतन काफी महीनों से नहीं मिलने की शिकायत मिली है. उसी शिकायत के आधार पर गोरानामो प्रतिनिधिमंडल ने वाह्य रोगी और प्रसूति चिकित्सा गृह का भ्रमण किया था.
सिंहमारी के इस वाह्य रोगी और प्रसुति चिकित्सा गृह में मरीजों की जांच के लिए बेहतर यंत्र हैं जो प्रयोग नहीं होने की वजह से खराब हो रहे हैं. पानी और बिजली नहीं होने के कारण अवस्था दयनीय हो गयी है. इन सभी विषयों को लेकर गोरानामो ने दार्जिलिग जिलाधिकारी से मुलाकात करने का कार्य की योजना बनायी है. उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग नगरपालिका जीटीए के अंतर्गत आती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement