22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दासपाड़ा का चंदन टी एस्टेट बंद, 1200 श्रमिक बेरोजगार

बागान में लंबे समय से चली आ रही थी विभिन्न समस्याएं श्रमिकों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया था मैनेजर का घेराव बागान प्रबंधन ने सुरक्षा के अभाव को बताया कारण इस्लामपुर : चोपड़ा के दासपाड़ा के चंदन टी एस्टेट प्रबंधन ने बागान के गेट पर सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लगाकर बागान छोड़कर चला […]

बागान में लंबे समय से चली आ रही थी विभिन्न समस्याएं

श्रमिकों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया था मैनेजर का घेराव
बागान प्रबंधन ने सुरक्षा के अभाव को बताया कारण
इस्लामपुर : चोपड़ा के दासपाड़ा के चंदन टी एस्टेट प्रबंधन ने बागान के गेट पर सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लगाकर बागान छोड़कर चला गया. घटना से बागान के स्थायी-अस्थायी मिलाकर कुल 1200 श्रमिक बेरोजगार हो गये. सोमवार व मंगलवार सुबह श्रमिक बागान में काम करने जाकर देखा गेट बंद है. जानकारी मिली है कि कुछ दिनों पहले कई श्रमिक संगठनों ने अस्थायी श्रमिकों के स्थायिकरण के लिए आन्दोलन किया. उनलोगों ने मैनेजर का घेराव किया था. श्रमिक संगठन की ओर से बैठक का प्रस्ताव रखा गया. लेकिन इससे पहले ही मालिकपक्ष ने सुरक्षा का अभाव बताते हुए बागान छोड़ दिया. मामले से प्रशासन को अवगत कराया जायेगा.
चाय बागान मालिक संगठन तराई-डुआर्स प्लांटर्स एसोसिएशन के सचिव मलय मित्र ने कहा कि चोपड़ा के एक बागान में सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस चस्पा किया गया है. जून महीने के दूसरे सप्ताह से ही बागान में समस्या चल रही है. मैनेजर का घेराव, मैनेजर बंगालो के सामने हथियार लेकर जमावड़ा, रात को बागान के भीतर बम फोड़ने सहित कई घटनाओं ने प्रबंधन को यह फैसला लेने के लिए मजबूर किया है. बागान अच्छे से चले तो पूरे जिला की आर्थिक स्थिति बदलेगी. इसलिए चर्चा के माध्यम से समस्या का समाधान जरूरी है.
स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि चंदनपुर टी एस्टेट 450 एकड़ जमीन पर फैला है. स्थायी व अस्थायी मिलाकर कुल 1200 श्रमिक काम करते है. उनके परिवार के सदस्य भी इसी कमाई पर निर्भर करते है.तृणमूल श्रमिक संगटन का दावा है कि बागान चलने के दौरान स्वास्थ्य परिसेवा ठीक ठाक नहीं मिलता था. श्रमिकों को जलावन नहीं मिलता है. विभिन्न समस्यायों के बीच श्रमिक काम करने को मजबूर है. श्रमिकों की स्थायीकरण सहित तमाम मांगों को लेकर मैनेजर का घेराव किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें