मालदा : पड़ोसी परिवार दूसरे की जमीन में खिड़की का छज्जा निकाल रहा था, जिसका विरोध करने पर मां और विकलांग बेटे की पिटाई की गयी. गुरुवार की सुबह यह घटना इंगलिशबाजार थाने की जदुपुर-2 ग्राम पंचायत के गोविंदपुर घांव में घटी. गंभीर रूप से घायल मां-बेटे का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
इस संबंध में अशरफुल शेख, केताब शेख समेत चार लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गयी है.पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल महिला का नाम सारिफा बीबी (45). उसका बेटा सरीफुल शेख (21) भी घायल हुआ है. घटना के समय सारिफा बीबी का पति साइम शेख काम के सिलसिले में बाहर था. सारिफा बीबी का आरोप है कि उनका पड़ोसी अशरफुल शेख खिड़की का छज्जा उनकी जमीन में निकाल रहा था. इसक विरोध करने पर उन पर हमला किया गया. पड़ोसियों के पहुंचने पर हमलावर भाग गये. पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.