21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानकी धाम में बाबा रामदेव जी का भव्य महोत्सव

सिलीगुड़ी/ कानकी : राजस्थान के रूणीचावाले पीर बाबा श्रीकृष्णावतार रामदेव जी महाराज का भव्य महोत्सव उत्तर दिनाजपुर जिले के कानकी धाम स्थित विराट मंदिर में आयोजित हुआ. आयोजक कमेटी ‘बाबा रामदेव परिवार कोलकाता इकाई’ के बैनर तले आयोजित इस दो-दिवसीय महोत्सव के मद्देनजर बाबा का भव्य दरबार सजाया गया. पूरे मंदिर परिसर को दुल्हन की […]

सिलीगुड़ी/ कानकी : राजस्थान के रूणीचावाले पीर बाबा श्रीकृष्णावतार रामदेव जी महाराज का भव्य महोत्सव उत्तर दिनाजपुर जिले के कानकी धाम स्थित विराट मंदिर में आयोजित हुआ. आयोजक कमेटी ‘बाबा रामदेव परिवार कोलकाता इकाई’ के बैनर तले आयोजित इस दो-दिवसीय महोत्सव के मद्देनजर बाबा का भव्य दरबार सजाया गया.

पूरे मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सुसज्जित किया गया. महोत्सव के दूसरे दिन यानी रविवार को सुबह बाबा का शृंगार कर पारंपरिक तरीके से आराधना की गयी. दिन के 12.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक कोलकाता से आमंत्रित गायक महेशजी व राकेशजी ने अपने खास अंदाज में रामदेव जी का संगीतमय कथा वाचन किया और भजनों की अमृत वर्षा कर भक्तों को सराबोर किया.
आयोजक कमेटी के प्रवक्ता सह बाबा के परमभक्त रमेश पुरोहित ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन यानी शनिवार को प्रखर कथा वाचक मुन्नाजी व्यास ने रामदेव जी पर आधारित कथा का संगीतमय वाचन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था. कानकी धाम स्थित पीर बाबा रामदेव मंदिर में इस दो दिवसीय महोत्सव के दौरान हजारों के तादाद में भक्तों ने शिरकत की और महोत्सव का आनंद लिया. महोत्सव के दौरान बाहर से आये भक्तों को किसी तरह की तकलीफ न हो, इसके लिए आयोजक कमेटी की ओर से खाने-पीने, ठहरने आदि का समुचित इंतजाम किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें