छात्रों के समाधि स्थल पर केंद्रीय मंत्री ने किया पौधरोपण
Advertisement
दाड़ीभीट गोलीकांड: मृत छात्रों के परिजनों से मिलीं देवश्री
छात्रों के समाधि स्थल पर केंद्रीय मंत्री ने किया पौधरोपण पीड़ित परिवारों को सीबीआइ जांच का दिया आश्वासन इस्लामपुर : रायगंज सांसद सह केंद्रीय मंत्री देवश्री चौधरी शनिवार को दाड़ीभीट गोलीकांड में मृत दो छात्रों तापस एवं राजेश के परिजनों से मिलने पहुंचीं. पीड़ित परिवारों को घटना की सीबीआइ जांच करवाने की पहल करने का […]
पीड़ित परिवारों को सीबीआइ जांच का दिया आश्वासन
इस्लामपुर : रायगंज सांसद सह केंद्रीय मंत्री देवश्री चौधरी शनिवार को दाड़ीभीट गोलीकांड में मृत दो छात्रों तापस एवं राजेश के परिजनों से मिलने पहुंचीं. पीड़ित परिवारों को घटना की सीबीआइ जांच करवाने की पहल करने का आश्वासन दिया. बताया कि उन्होंने इस बारे में संबंधित विभाग से बातचीत भी शुरू कर दी है. इसके बाद मृतकों के समाधिस्थल पर जाकर पौधरोपण किया.
केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सबसे पहले यहां की आवाजाही व्यवस्था को सुगम बनाना होगा. उन्होंने इस्लाम बाइपास, बारसोई रायगंज के बीच सड़क मार्ग के साथ चिकित्सा व्यवस्था के विकास को अपना लक्ष्य बताया. कहा कि यहां मक्के का काफी उत्पादन होता है.
इसके मद्देनजर प्रसंस्करण उद्योग स्थापित कर रोजगार सृजन किया जा सकता है. राज्य के विभिन्न स्थानों में पुलिस द्वारा भाजपा की विजय रैली को रोके जाने के लिए मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया. मुख्यमंत्री के नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने की कड़ी आलोचना की. कहा कि मुख्यमंत्री किसी की नीति को नहीं मानती हैं. इसलिए राज्य में अब जनता उनके खिलाफ उतर आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement