दिनहाटा : रोगियों के खाने में तिलचट्टा (काक्रोच) मिलने से दिनहाटा महकमा अस्पताल में शुक्रवार शाम को हंगामा मच गया. खाने की व्यवस्था देखने वाली ठेकेदार संस्था पर लापरवाही का आरोप लगा है. हालांकि इस संबंध में अस्पताल प्रशासन के पास कोई लिखित शिकायत मरीज की ओर से दर्ज नहीं करायी गयी है.
इस संबंध में दिनहाटा जनजागरण मंच ने कहा कि अगर ठेकेदार संस्था का ठेका तुरंत रद्द नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा. वहीं अस्पताल के सहायक अधीक्षक मिठुन बनिक ने कहा कि महिला विभाग में एक रोगी के खाने में तिलचट्टा मिला है. रोगी की ओर से कोई शिकायत नहीं की गयी है, लेकिन वे इस संबंध में ठेकेदार से बात करेंगे. शिकायत दर्ज होने पर जांच का आदेश भी दिया जायेगा.