कोलकाता : फोर्ट विलियम सैन्य स्टेशन में पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नारावणे के हाथों ‘कंटिन्यूअस एंबिएंट एयर क्वालिटी मोनिटरिंग सिस्टम’ (सीएएक्यूएमएस) लगाया गया, जिससे ‘गो ग्रीन प्रोजेक्ट’ को और भी बल मिलेगा. सीएएक्यूएमएस से वायु प्रदूषण पर लगातार निगरानी रखी जा सकेगी.
यह मौसम के साथ-साथ वायु की गति व दिशा, तापमान, सौर विकरण, बारिश आदि का डाटा भी डिस्प्ले करेगा. डाटा की इंटरनेट के माध्यम से निगरानी की जायेगी तथा पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व अन्य स्थानीय या अंतरराष्ट्रीय मौसम व प्रदूषण नियंत्रण निगरानी प्राधिकरण से मिलाया भी जायेगा.