सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान मोबाइल से तस्वीर लिये जाने की घटना ने यहां काफी तूल पकड़ लिया है. इस मामले में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग को लेकर माकपा के युवा संगठन डीवाईएफआई ने अस्पताल परिसर में जम कर प्रदर्शन किया. यहां यह उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सिलीगुड़ी के ही कमल दास की पत्नी प्रसव के लिए अस्पताल आयी हुई थी.
आरोप है कि सिलीगुड़ी अस्पताल के एक अस्थायी कर्मचारी शंभु सरसीवाल (26) ने उस महिला की तस्वीर ली और मोबाइल से रिकार्डिग भी की. इस मामले के सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ अस्पताल प्रबंधन के पास शिकायत भी दर्ज करायी गयी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस बीच, अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमिटी का भी गठन किया है. मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अब तक आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस संबंध में डीवाईएफआई नेता अंशुमन दत्ता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आरोपी व्यक्ति राज्य के स्वास्थ विभाग के स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन का घनिष्ठ है.
इसी वजह से उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और तीन सदस्यीय कमिटी का गठन कर मामले की लिपापोती की कोशिश की जा रही है. डीवाईएफआई समर्थकों ने आज इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक को एक ज्ञापन देने का भी निर्णय लिया था. लेकिन अस्पताल अधीक्षक डॉ. अमिताभ मंडल अस्पताल में मौजूद नहीं थे. उनकी अनुपस्थिति में कार्यवाहक के रूप में काम कर रहे डॉ. संजीव मजूमदार ने ज्ञापन लेने से इंकार कर दिया. उन्होंने डीवाईएफआई नेताओं को कहा कि अगले सप्ताह शनिवार को अमिताभ मंडल अपना कार्यभार संभालेंगे. उन्होंने उन्हीं को ज्ञापन देने का सुझाव डीवाईएफआई नेताओं को दिया. आज अस्पताल परिसर में प्रदर्शन के दौरान डीवाईएफआई नेता उदयन दासगुप्ता, सुडसी राय आदि भी उपस्थित थे.