कूचबिहार : कोलकाता में सीबीआई के राजनीतिक उपयोग को केंद्र कर तृणमूल कांग्रेस ने धरना आयोजित किया है जिसमें बड़ी संख्या में तृणमूल समर्थक शामिल हुए. गुरुवार को कूचबिहार शहर के सागरदिघी के किनारे महात्मा गांधी की मूर्ति के तले यह धरना कार्यक्रम शुरु किया गया है.
इस मौके पर उत्तरबंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष के अलावा धरना मंच पर कूचबिहार जिला परिषद के कार्याध्यक्ष अब्दुल जलिल अहमद, जिला परिषद की कार्याध्यक्ष शुचिस्मिता दत्त शर्मा, तृणमूल के कूचबिहार एक नंबर ब्लॉक अध्यक्ष खोकन मियां, पुटीमारी फूलेश्वरी ग्राम पंचायत प्रधान आलोना यासमीन की मुख्य रुप से उपस्थिति रही.
मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने इस मंच से केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र ने नोटबंदी के जरिये देश की आम जनता को संकट में डाल दिया है. इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है. अन्य वक्ताओं ने भी इस धरना मंच से केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने ममता बनर्जी के नेतृत्व में राष्ट्र व्यापी आंदोलन में आम लोगों को शामिल होने का आह्वान भी वक्ताओं ने किया.