13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिलीगुड़ी : नये साल पर मोदी उत्तर बंगाल को देंगे सौगात : मुकुल राय

सिलीगुड़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नये साल पर उत्तर बंगाल के लोगों को सौगात देने आठ फरवरी यानी शुक्रवार को जलपाईगुड़ी आ रहे हैं. यह कहना है भाजपा नेता मुकुल राय का. वह बुधवार को जलपाईगुड़ी रवाना होने से पहले बागडोगरा एयरपोर्ट पर मीडिया के साथ बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जलपाईगुड़ी जिले […]

सिलीगुड़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नये साल पर उत्तर बंगाल के लोगों को सौगात देने आठ फरवरी यानी शुक्रवार को जलपाईगुड़ी आ रहे हैं. यह कहना है भाजपा नेता मुकुल राय का. वह बुधवार को जलपाईगुड़ी रवाना होने से पहले बागडोगरा एयरपोर्ट पर मीडिया के साथ बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी प्रखंड के चुड़ाभंडार में मोदी जी ‘गणतंत्र बचाओ, बंगाल बचाओ’ के नारे के साथ विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उसी जनसभा में बने एक अलग मंच से वह सरकारी कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. इस मंच से मोदी जी 27 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग, सर्किट बेंच के अलावा उत्तर बंगाल में केंद्र की कई विकास परियोजानाओं का शुभारंभ व शिलान्यास करेंगे.

मीडिया के सामने श्री राय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हिंसात्मक रवैये वाली सीएम करार दिया और दीदी को तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि वह चाहे जितनी जोर-आजमाइश लगा लें, भाजपा को राज्य में गणतंत्र बचाओ, बंगाल बचाओ’ जनसभा व अन्य कार्यक्रम करने से कोई नहीं रोक सकता.

उन्होंने कहा बंगाल की धरती से ही मोदी जी दीदी को लोकतंत्र का पाठ पढ़ायेंगे और आठ फरवरी को आयेंगे, दम हो तो रोक कर दिखायें. श्री राय ने दीदी को चेताते हुए कहा कि बंगाल में भी कमल खिलने से कोई नहीं रोक सकता. साथ ही उन्होंने दीदी के धरना प्रदर्शन पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि लुटेरों की सरदारनी सीबीआइ जांच से ही डर गयी. चिटफंड घोटाले मामले की जांच केंद्र सरकार के निर्देश पर नहीं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआइ कर रही है.

ममता का नाटकीय मंचन मोदी सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि एक तरह से सुप्रीम कोर्ट के विरूद्ध है जो कि काफी अफसोसजनकहै. यह ओछी राजनीति का प्रयाय है. ममता जिस तरह अपने पावर का गलत इस्तेमाल और पुलिस व अफसरशाही का इस्तेमाल कर रही है वह लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है. उन्होंने दीदी को राजनीति का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि हिंसात्मक रवैये से नहीं बल्कि जनता की सेवा करने से ही राजनीति होती है.

श्री राय के जलपाईगुड़ी रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर ही भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के नेताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. जिला अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी,प्रदेश महासचिव व उत्तर बंगाल के प्रभारी रथीन बोस, राज्य ट्रेड सेल के प्रभारी संजीत विश्वास, प्रबल राहा व अन्य कई नेताओं ने भी श्री राय का स्वागत किया.

अहलूवालिया व रुपा का आगमन आज
केंद्रीय मंत्री सह दार्जिलिंग लोकसभा सीट के सांसद एसएस अहलूवालिया और राज्य सभा की सांसद रुपा गांगुली मोदी जी के जनसभा में शिरकत करने के लिए एक दिन पहले ही कल यानी गुरुवार को जलपाईगुड़ी पहुंच जायेंगे. यह जानकारी भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि दोनों कल बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहीं से सड़क मार्ग से दोनों जलपाईगुड़ी रवाना हो जायेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel