मयनागुड़ी : गोरुमारा नेशनल पार्क में गैंडों की संख्या निश्चित करने के लिये आगामी 12 व 13 जनवरी से गैंडों की गणना होगी. इसको लेकर इन दो दिनों गोरुमारा नेशनल पार्क में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक रहेगी. उल्लेखनीय है कि पिछले बार 2015 में गोरुमारा में गैंडों की गणना हुई थी जिसमें कुल 53 गैंडों का पता चला था.
उसके बाद शिकारियों के हाथों दो गैंडों की मृत्यु के बाद कई शावकों का भी जन्म हुआ है जिससे गैंडों की संख्या 50 से पार जा सकती है. वन विभाग के सूत्र के अनुसार अप्रैल 2017 को गोरुमारा में शिकारियों के हाथों दो गैंडों की हत्या हो गयी थी. हत्या के बाद उनके सींगों को काटकर ले गये थे शिकारी. इसके अलावा बीते तीन साल में उम्रजनित कारणों और इलाका दखल की लड़ाई में गोरुमारा में दो गैंडों की मृत्यु हो गयी थी.
पिछले साल भी 25 दिसंबर को शिकारी गोरुमारा में एक गैंडे को मारकर उसकी सींग काटकर ले गये. इस बीच गैंडों के कई शावकों का जन्म भी हुआ है जिससे उनकी संख्या बढ़ गयी है. गोरुमारा वन्य प्राणी डिवीजन की डीएफओ निशा गोस्वामी ने बताया कि 12 और 13 फरवरी की सुबह छह बजे से लेकर गैंडों की गणना का काम शुरु होगा. इसके लिये मूर्ति में गणना के पूर्व वनकर्मियों और स्वयंसेवी संगठनों के स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा.