Advertisement
मालदा : रिजल्ट में गड़बड़ी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन
मालदा : गौड़बंग विश्वविद्यालय के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस के छह विधायकों ने उपकुलपति (वीसी) को ज्ञापन सौंपा. उनके साथ कांग्रेस छात्र संगठन छात्र परिषद के राज्य अध्यक्ष व युवा कांग्रेस नेता शामिल थे. उपकुलपति को ज्ञापने देने जाने से पहले विश्वविद्यालय के गेट के सामने दलीय सदस्य, विधायकों व समर्थकों […]
मालदा : गौड़बंग विश्वविद्यालय के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस के छह विधायकों ने उपकुलपति (वीसी) को ज्ञापन सौंपा. उनके साथ कांग्रेस छात्र संगठन छात्र परिषद के राज्य अध्यक्ष व युवा कांग्रेस नेता शामिल थे.
उपकुलपति को ज्ञापने देने जाने से पहले विश्वविद्यालय के गेट के सामने दलीय सदस्य, विधायकों व समर्थकों ने एक विरोध सम्मेलन किया. हालांकि घोषणा के विपरीत उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन का घेराव नहीं किया. उपकुलपति प्रोफेसर स्वागत सेन ने कहा कि विधायक दल के साथ अच्छे माहौल में चर्चा हुई है, मांगों की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
शनिवार सुबह विश्वविद्यालय के सामने विरोध सम्मेलन में सुजापुर के कांग्रेस विधायक ईशा खान चौधरी, हरिश्चंद्रपुर के विधायक मुस्ताक आलम, माणिकचक के विधायक मोत्ताकिन आलम उपस्थित हुए. वहीं ओल्ड मालदा विधायक भूपेंद्र नाथ हालदार, चांचल के विधायक आसिफ मेहबूब एवं मालतीपुर के विधायक अलबिरूनी जुलाकरनाइन शामिल हुए. उनके साथ छात्र परिषद के राज्य अध्यक्ष सौरभ प्रसाद, युवा कांग्रेस राज्य नेता बाबुल शेख सहित अन्य उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि गौड़बंग विश्वविद्यालय ने जनवरी महीने के शुरू में माननीय स्नातक परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित किया. इसमें पास करनेवालों की संख्या काफी कम हो गयी है. लेकिन परिणाम प्रकाशित करने के 24 घंटे के भीतर प्रबंधन की ओर से नोटिस देकर बताया गया की इसपर जांच जारी है.
नये सिरे से परिणाम प्रकाशित किया जायेगा. इसे लेकर विश्वविद्यालय के अंतर्गत कॉलेजों को विद्यार्थी विश्वविद्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. हालांकि नोटिस जारी करने के दो सप्ताह बीतने के बाद भी पुनरीक्षित रिजल्ट नहीं निकाला गया है. मामले को लेकर कांग्रेस की ओर से आन्दोलन शुरू किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement