Advertisement
चामुर्ची : ठंड की दस्तक के साथ गर्म कपड़ों का बाजार सजा
मौसम के उतार-चढ़ाव से शीत वस्त्र व्यवसायी चिंतित चामुर्ची : मौसम का उतार-चढ़ाव, कभी भीषण ठंड तो कभी तेज धूप से गर्म कपड़ा बेचने वाले व्यवसायी हैरत में हैं. बानरहाट, चामुर्ची इलाके के हाट-बाजारों में शीत मौसम शुरु होते ही गर्म कपड़ों के व्यवसायी की दुकान फुटपाथों पर भरमार रूप से लग गये हैं. सस्ता […]
मौसम के उतार-चढ़ाव से शीत वस्त्र व्यवसायी चिंतित
चामुर्ची : मौसम का उतार-चढ़ाव, कभी भीषण ठंड तो कभी तेज धूप से गर्म कपड़ा बेचने वाले व्यवसायी हैरत में हैं. बानरहाट, चामुर्ची इलाके के हाट-बाजारों में शीत मौसम शुरु होते ही गर्म कपड़ों के व्यवसायी की दुकान फुटपाथों पर भरमार रूप से लग गये हैं. सस्ता और मोल-जोल कर इन दुकानों में छोटे बच्चों के लिए जुराब, स्वेटर, टोपी, जैकेट, मफलर इत्यादि की दुकानें चामुर्ची व बानरहाट के बाजार व हाटों में देखने को मिल रहे हैं. इतना ही नहीं, कम दर में सेकेंडहैंड जिंस, टाउजर, ट्रेकशूट जैकेट, कोट भी जमकर बिक्री हो रही है. ग्राहक अपनी बजट के अनुसार अपने को शीत से बचाने के लिए इन कपड़ों को खरीद रहे हैं.
बाजारों में चर्चा का विषय है कि ये बांग्लादेश के कपड़े हैं. यह गर्म कपड़ा उपयोग कर उतारा हुआ माल है जिसे थोक के हिसाब से व्यापारी खरीद मुनाफा कर बेच रहे हैं. चेंगराबांधा से आये एक व्यापारी अनिल जायसवाल बताते हैं कि इस बार मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण जैसा बिक्री होनी चाहिए वैसा नहीं है. फिर भी ठंड का महीना अभी बाकी है. कम कीमत में ही मुनाफा रखकर हमलोग इसे बेच रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि बाजारों में सेकेंड हैंड गर्म कपड़ा आने से इलाके के चाय बागानों के मजदूर या मध्यमवर्गीय परिवार को काफी राहत मिल रही है. ग्राहकों का कहना है कि 200 से 300 रुपये तक अच्छा जैकेट व टाउजर मिल जा रहा है जो काफी राहत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement