19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में डॉक्टरों का टोटा, सरकारी अस्पताल में काम कराना भारी

सिलीगुड़ी : रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी होने के बाद भी सरकारी अस्पतालों के लिए डॉक्टरों का टोटा पड़ा है. मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदों के विज्ञापन से मात्र तीन डॉक्टर ही मिले हैं. बचे पदों पर नियुक्ति के लिए फिर से विज्ञापन देने की आवश्यकता आन पड़ी है. जबकि नर्स, लैब […]

सिलीगुड़ी : रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी होने के बाद भी सरकारी अस्पतालों के लिए डॉक्टरों का टोटा पड़ा है. मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदों के विज्ञापन से मात्र तीन डॉक्टर ही मिले हैं. बचे पदों पर नियुक्ति के लिए फिर से विज्ञापन देने की आवश्यकता आन पड़ी है.
जबकि नर्स, लैब टेक्नीशियन के रिक्त पदों के मुकाबले काफी अधिक आवेदन जमा हुए हैं. सरकारी अस्पताल व संविदा पर नियुक्ति के बजाए डॉक्टर निजी अस्पतालों में काम करना अधिक पसंद करते हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दार्जिलिंग जिले के विभिन्न सरकारी अस्पताल, मातृ सदन, केंद्रीय स्वास्थ योजना के तहत रिक्त पदों पर मेडिकल ऑफिसर, लैब टेक्नीशियन, नर्स व अन्य स्वास्थ कर्मचारियों की नियुक्ति का निर्णय हुआ. बीते 28 मई को हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 91 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया.
सभी पदों पर संविदा के तहत नियुक्ति होनी है. जिसमें से 13 मेडिकल ऑफिसर का पोस्ट था. लेकिन मेडिकल ऑफिसर के लिए मात्र तीन डॉक्टर ही मिले हैं. इन तीनों के साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
इसी महीने तीनों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने की संभावना जतायी गयी है. इधर स्टाफ नर्स के लिए 24, लैब टेक्नीशियन के 27 व स्वास्थ कर्मी सहित 65 रिक्त पदों के लिए काफी अधिक आवेदन जमा हुए है.
उम्मीदवारों के साक्षात्कार लेने का काम जारी है. दार्जिलिंग जिला के मुख्य स्वास्थ अधिकारी डॉ. प्रलय आचार्य ने बताया कि डॉक्टर नहीं मिला यह कहना उचित नहीं होगा. डॉक्टर अपने निजी कारणों से आवेदन जमा नहीं कर पाये होंगे.
अभी हाल ही में सरकारी अस्पतालों में काफी नियुक्ति हुयी है. मेडिकल ऑफिसर के 13 में से 3 पदों पर इंटरभ्यू हुआ है. यहां के 10 और 7 मेडिकल ऑफिसर, 19 स्टाफ नर्स व विभिन्न रिक्त पदों के लिए फिर से विज्ञापन जारी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें