30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : हरेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात करेंगे राहुल

सिलीगुड़ी : लोकसभा चुनाव से पहले हर स्तर के लोगों तक पहुंचना के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बूथ कमेटी से लेकर अंचल व ब्लॉक कमेटी के सभी सदस्यों के साथ सप्ताह में एक दिन टेलीकांफ्रेंस से बात करेंगे. उत्तर बंगाल में इसकी तैयारी भी शुरु कर दी गई है. इसके साथ ही हाल ही […]

सिलीगुड़ी : लोकसभा चुनाव से पहले हर स्तर के लोगों तक पहुंचना के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बूथ कमेटी से लेकर अंचल व ब्लॉक कमेटी के सभी सदस्यों के साथ सप्ताह में एक दिन टेलीकांफ्रेंस से बात करेंगे.
उत्तर बंगाल में इसकी तैयारी भी शुरु कर दी गई है. इसके साथ ही हाल ही में संपन्न तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत से भी पार्टी उत्साहित है. 28 दिसंबर को कांग्रेस विजय उत्सव मनायेगी है.
पूरे देश के साथ ही पश्चिम बंगाल में भी कांग्रेस उस दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. मंगलवार को वेनस मोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय विधान भवन में दार्जिलिंग जिला कांग्रेस की ओर से आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी गई.
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी वीपी सिंह ने बताया कि पार्टी के लोगों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए राहुल गांधी ने इस टेलीकांफ्रेंस को बूथ सहयोगी का नाम दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष स्वयं फोन पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश जारी करेंगे.
ऐसे राहुल गांधी ने पिछले दिनों उत्तर बंगाल में दो कांग्रेस कार्यकर्ताओं श्यामल चौधरी व पिनाकी सेनगुप्ता से फोन पर बता भी की है. उन्होंने बताया कि आज इन सभी विषयों को लेकर ही प्रत्येक अंचल तथा बूथ कमेटियों को लेकर एक बैठक की गयी.
सोमवार को सिलीगुड़ी में भाजपा के केन्द्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन द्वारा मोदी नाम की सुनामी बयान पर वीपी सिंह ने कहा कि वर्तमान में देश में राहुल गांधी के नाम की सुनामी चल रही है. जिसका उदाहरण तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव का नतीजा है.
उन्होंने राफेल घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व बाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर गलत बयानी का भी आरोप लगाया है. श्री सिंह ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में सरहद पर जवानों के शहादत की घटना बढ़ गई है. इतना ही नहीं देश में रोजगार के नाम पर युवाओं को पकौड़ा तलने के लिए कहा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें