Advertisement
सिलीगुड़ी : फर्जी प्रमाणपत्र गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : फर्जी प्रमाणपत्र बनानेवाले गिरोह के एक और सदस्य को पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम संदीप नाग बताया गया है. आरोपी को रविवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को नौ दिन की रिमांड पर डीडी को सौंप दिया है. इससे पहले भी डीडी […]
सिलीगुड़ी : फर्जी प्रमाणपत्र बनानेवाले गिरोह के एक और सदस्य को पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम संदीप नाग बताया गया है. आरोपी को रविवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को नौ दिन की रिमांड पर डीडी को सौंप दिया है.
इससे पहले भी डीडी ने फर्जी प्रमाण पत्र बनानेवाले एक आरोपी को सिलीगुड़ी के प्रकाश नगर इलाके से गिरफ्तार किया था.जानकारी के मुताबिक, गुप्त जानकारी के आधार पर डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने चंपासारी के अंचल इलाका स्थित इम्प्रेशन नामक एक दुकान पर छापा मारा.
दुकान से फर्जी लाइसेंस, व अन्य दस्तावेज, कई स्टॉम्प व सील व अन्य सामग्री बरामद हुई है. बरामद फर्जी लाइसेंस व अन्य दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने दुकान मालिक संदीप नाग को गिरफ्तार कर लिया.
गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए उससे पूछताछ की जा रही है. डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र व दस्तावेज बनाने का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है.
बीते 19 सितंबर को शहर के प्रकाश नगर इलाके से सुनील सहनी को गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से भी फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य दस्तावेज बरामद हुए थे. पूरे गिरोह की जड़ों को खोजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement