Advertisement
सिलीगुड़ी: ग्रामीण बैंक की शाखा में अचानक लगी आग
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अधीन माटीगाड़ा इलाके में उत्तर बंग क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के ब्रांच में आग लगने से खलबली मच गई. यह घटना बृहस्पतिवार रात करीब 2:00 बजे की है. बैंक में रखे अधिकांश कंप्यूटर तथा दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार रात को अचानक ब्रांच से […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अधीन माटीगाड़ा इलाके में उत्तर बंग क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के ब्रांच में आग लगने से खलबली मच गई. यह घटना बृहस्पतिवार रात करीब 2:00 बजे की है. बैंक में रखे अधिकांश कंप्यूटर तथा दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार रात को अचानक ब्रांच से धुआं निकलने लगा.
रात होने के कारण शुरू में किसी की नजर इस पर नहीं पड़ी. जब अचानक आग ने जोर पकड़ा तब कुछ लोगों की नजर पड़ी.उसके बाद माटीगाड़ा थाना तथा दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस तथा दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची एवं आग को बुझाने में लग गई. इस बीच स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुट गए. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू में कर लिया गया. तब तक बैंक के अंदर रखे कंप्यूटर, फर्नीचर तथा कई दस्तावेज जलकर खाक हो गए थे.
घटना की जानकारी मिलते ही ब्रांच मैनेजर रथीन मुखर्जी भागे-भागे मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि आग लगने से बैंक को कितना नुकसान हुआ है, इसका अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सकता. हांलाकि लॉकर में रखे रुपए को उन्होंने सुरक्षित बताया है. श्री मुखर्जी ने कहा कि दस्तावेजों के जल जाने से काफी परेशानी हुई है. खासकर ग्राहकों को रुपए निकालने तथा जमा देने में परेशानी होगी.
क्योंकि इन्हीं दस्तावेजों की मदद से ग्राहकों के लेन देन का हिसाब रखा जा रहा था. इसके अलावा कंप्यूटर भी अधिकांश जल गए हैं. इससे भी काफी रिकॉर्ड नष्ट हो गए हैं. पूरे नुकसान का आकलन फिलहाल किया जा रहा है. इधर, माटीगाड़ा थाना पुलिस का कहना है कि आग लगने की जानकारी स्थानीय लोगों से मिलने के बाद ही इसकी सूचना तत्काल दमकल विभाग को दे दी गई.
दमकल की 1 इंजन मौके पर पहुंची एवं आप को काबू करने में जुट गई. पुलिस अधिकारियों ने माना कि बैंक के अधिकांश दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए हैं. दूसरी और दमकल विभाग ने शार्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया है. पुलिस एवं दमकल विभाग अलग-अलग इस मामले की जांच में जुट गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement