Advertisement
मोदी व मेयर की ‘विफलताओं’ के खिलाफ जनचेतना रैली
सिलीगुड़ी : तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिलीगुड़ी नगर निगम में मेयर अशोक भट्टाचार्य को विफल बताते हुए जनचेतना रैली निकाली. भाजपा पर पूरे देश में विभाजन की राजनीति करने का आरोप लगाया गया. कहा गया कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने लोगों को अच्छे दिन का सपना दिखाया था, […]
सिलीगुड़ी : तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिलीगुड़ी नगर निगम में मेयर अशोक भट्टाचार्य को विफल बताते हुए जनचेतना रैली निकाली. भाजपा पर पूरे देश में विभाजन की राजनीति करने का आरोप लगाया गया. कहा गया कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने लोगों को अच्छे दिन का सपना दिखाया था, मगर लोगों के अच्छे दिन आजतक नहीं आये.
इसी तरह, नगर निगम का वाम मोर्चा संचालित बोर्ड सिलीगुड़ी शहर में कोई भी कार्य नहीं कर रहा है. मेयर अशोक भट्टाचार्य यहां के लोगों से किये गये अपने वादे पूरे नहीं कर पा रहे हैं. इसके उलट मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विकास का दूत बताते हुए इस संदेश को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से सोमवार को दार्जिलिंग जिला युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से सिलीगुड़ी में जनचेतना रैली निकाली गयी.
रैली सिलीगुड़ी के पास स्थित ग्रामीण इलाके, फांसीदेवा के चटहाट से शुरू हुई और मेडिकल कॉलेज, दार्जिलिंग मोड़, हिलकार्ट रोड, वीनस मोड़, कोर्ट मोड़ होते हुए सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क स्थित रवीन्द्रनाथ ठाकुर की मूर्ती के सामने संपन्न हुई. इसमें पार्टी के सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ भाग लिया.
रैली के अंत में दार्जिलिंग जिला युवा तृणमूल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकास रंजन सरकार ने कहा कि भाजपा भारत के लोगों के मन में विभाजन का बीज बोने का काम कर रही है, जिसका प्रभाव बंगाल की राजनीति में भी देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी तथा गौरक्षा के नाम पर गरीबों पर अत्याचार किया गया. चुनाव से पहले नरेन्द्र मोदी ने अच्छे दिन का सपना दिखाया था, लेकिन लोगों का अच्छा दिन आज तक नहीं आया.
उन्होंने सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर पर भी यहां के लोगों की विभिन्न मांगों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विकास का संदेश जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनचेतना रैली की गयी, जिसमें 3000 से ज्यादा पार्टी के युवा कार्यकर्ता शामिल हुए. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा बंगाल बंद के नाम पर दंगा फैलाने का विरोध जताते हुए जिला तृणमूल कांग्रेस कमेटी की ओर से आगामी 6 अक्तूबर को सिलीगुड़ी में रैली निकाली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement