27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेर्पा कल्चरल डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से रक्तदान शिविर

दार्जिलिंग : पश्चिम बंगाल शेर्पा कल्चरल डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से रविवार को बॉसबोटे गांव में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित रक्तदान शिविर में बोर्ड के चेयरमैन नीमा वाग्दी शेर्पा विशेष रूप से उपस्थित रहे. रक्तदान शिविर में बोर्ड के सदस्यों ने रक्तदान की. इस दौरान स्वास्थ्य जांच भी किया गया. जिसमें […]

दार्जिलिंग : पश्चिम बंगाल शेर्पा कल्चरल डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से रविवार को बॉसबोटे गांव में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित रक्तदान शिविर में बोर्ड के चेयरमैन नीमा वाग्दी शेर्पा विशेष रूप से उपस्थित रहे. रक्तदान शिविर में बोर्ड के सदस्यों ने रक्तदान की. इस दौरान स्वास्थ्य जांच भी किया गया. जिसमें दार्जिलिंग सदर अस्पताल के डॉक्टर एस कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. पिछले कुछ दिनों से दार्जिलिंग सदर अस्पताल में रोगियों का डायलेसिस भी किया जा रहा है. जिसके लिये अधिक मात्रा में रक्त की जरूरत पड़ती है.
पश्चिम बंगाल शेर्पा कल्चरल डेवलपमेंट बोर्ड ने पिछले कुछ माह पहले भी स्थानीय चौरस्ता पर रक्तदान शिविर का आयोजना किया था. इस दौरान भी शेर्पा बोर्ड के कई सदस्यों ने रक्तदान किया था. रक्तदान शिविर के बाद पश्चिम बंगाल कल्चलर डेवलपमेंट बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें बोर्ड के चेयरमैन नीमा वाग् वाग्दी शेर्पा स्वयं उपस्थित रहे.
आयोजित सभा में पिछले कुछ दिनों पहले राज्य सरकार द्वारा गठित डेवलपमेंट कमिटी की बैठक जीटीए मुख्यालय लाल कोठी में हुआ था, जिसमें राज्य सरकार द्वारा गठित जाति-गोष्ठी का विकास करने हेतु गठन किये गये. डेवलपमेंट बोर्डों को होमस्टे बनाने की जिम्मेदारी सौंपा गया था. इन सभी विषयों पर चर्चा की गयी.
इसी तरह से राज्य सरकार ने पहाड़ को पयर्टन उद्योग के क्षेत्र में विकास करने के लिये शेर्पा बोर्ड की सभा ने बॉसबोटे के लिगसेबुंग से सन्दकफु तक के लिये ट्रेकिंग रोड का निर्माण करने के लिये एक कार्य योजना बनाकर राज्य के अल्पसंख्यक विभागीय अधिकारी एसके ठाड़े को कार्य योजना की सूची सौपने का निर्णय लिया गया हैं. बॉसबोटे के लिगसेबुंग से सन्दकफु तक पैदल पहुंचने में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें