30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्थायी शिक्षक समिति का सम्मेलन आयोजित, सरकार से स्थायीकरण की मांग, निकाली रैली

दिनहाटा : दिनहाटा में पश्चिम बंगाल तृणमूल अस्थायी शिक्षाकर्मी व शिक्षक समिति की उत्तर बंगाल अंतर जिला सम्मेलन आयोजित किया गया. रविवार को दिनहाटा उच्च विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें अस्थायी शिक्षा कर्मियों को स्थायीकरण सहित कई मांगों के समर्थन में उठायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने […]

दिनहाटा : दिनहाटा में पश्चिम बंगाल तृणमूल अस्थायी शिक्षाकर्मी व शिक्षक समिति की उत्तर बंगाल अंतर जिला सम्मेलन आयोजित किया गया. रविवार को दिनहाटा उच्च विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें अस्थायी शिक्षा कर्मियों को स्थायीकरण सहित कई मांगों के समर्थन में उठायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने किया. उनके साथ विधायक उदयन गुहा, कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र के सांसद पार्थप्रतीम राय समेत अन्य उपस्थित थे.
पश्चिम बंग तृणमूल अस्थायी शिक्षाकर्मी व शिक्षक समिति की ओर से मदन गोपाल चौधरी, अलीपुरद्वार जिला शिक्षा सेल के अध्यक्ष कनक गोस्वामी कार्यक्रम में मौजूद रहे. दिनहाटा उच्च विद्यालय के प्रधान शिक्षक रतन अधिकारी, माध्यमिक तृणमूल शिक्षक समिति दिनहाट शाखा के संयोजक सत्यजीत काजी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने अस्थायी कर्मियों के स्थायीकरण की मांग की. मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षाक्षेत्र में किये गये विकास कार्यों का लेखाजोखा पेश किया. उन्होने शिक्षाकर्मियों के मांगों को शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी व मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही. सम्मेलन के शुरू होने से पहले इलाके में एक रैली निकाली गयी. सम्मेलन में उत्तर बंगाल के विभिन्न इलाकों से संगठन के सैंकड़ो प्रतिनिधिशामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें