28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : मवेशियों को बांग्लादेश भेजने की तस्करों की साजिश विफल

बीएसएफ ने 42 मवेशी बरामद किये, ट्रक जब्त ड्राइवर समेत पांच गिरफ्तार सिलीगुड़ी : बीएसएफ के जवानों ने 45 मवेशियों को बरामद किया है. इस मामले में एक ट्रक ड्राइवर सहित कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. माना जा रहा है कि मवेशियों को बांग्लादेश तस्करी की योजना थी.मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ […]

बीएसएफ ने 42 मवेशी बरामद किये, ट्रक जब्त
ड्राइवर समेत पांच गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : बीएसएफ के जवानों ने 45 मवेशियों को बरामद किया है. इस मामले में एक ट्रक ड्राइवर सहित कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. माना जा रहा है कि मवेशियों को बांग्लादेश तस्करी की योजना थी.मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ को शनिवार तड़के मवेशियों से लदे एक ट्रक के आने की गुप्त सूचना मिली थी.
उसके बाद सेक्टर मुख्यालय सिलीगुड़ी तथा 51वीं बटालियन के जवानों द्वारा टोल प्लाजा फूलबाड़ी के निकट नाका चेकिंग शुरू कर दी. करीब 06.30 बजे सुबह एचआर 58ए 4109 नंबर ट्रक को जवानों ने आते देखा. सीमा सुरक्षा बल के जवानों की मौजूदगी को देखते हुए ट्रक ड्राइवर ने ट्रक की गति बढ़ा दी. उसके बाद सीमा बीएसएफ की टीम ने ट्रक का पीछा किया और भुटकीडंगापाड़ा के निकट ट्रक को पकड़ लिया.
जब ट्रक की जांच की गयी तो उसमें 42 मवेशी लदे पाये गए. जवानों ने तत्काल ट्रक ड्राइवर और अन्य चार लोगों को अपने कब्जे में ले लिया. सूत्रों का कहना है कि मवेशियों को संभवत: बांग्लादेश तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार किये गये लोगों तथा ट्रक के साथ मवेशियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु कस्टम फूलबाड़ी को सुपुर्द कर दिया गया. सूत्रों ने आगे बताया कि ट्रक पर पांजीपारा में मवेशियों को लोड किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें