31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंग बिरंगी राखियों से पटा सिलीगुड़ी का बाजार

सिलीगुड़ी : रक्षा बंधन का त्योहार भाई बहन के रिश्ते का पवित्र त्योहार है. जैसे-जैसे रक्षा बंधन का त्योहार पास आ रहा है, वैसे-वैसे बाजारों में अपने भाईयों के लिए राखी खरीदने के लिए बहनों की भीड़ देखी जा रही है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सावन महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता […]

सिलीगुड़ी : रक्षा बंधन का त्योहार भाई बहन के रिश्ते का पवित्र त्योहार है. जैसे-जैसे रक्षा बंधन का त्योहार पास आ रहा है, वैसे-वैसे बाजारों में अपने भाईयों के लिए राखी खरीदने के लिए बहनों की भीड़ देखी जा रही है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सावन महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है.इस बार पूरे भारत के साथ शहर सिलीगुड़ी में 26 अगस्त रविवार को राखी का त्योहार मनाया जायेगा. जहां बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रेशम का धागा बांधकर उनके आरोग्य की कामना करेंगी.
इस बीच बदलते समय के साथ ही राखियों का रंग भी बदलने लगा है. रेशमी धागों का स्थान रंग बिरंगे कढ़ाईदार राखियों के साथ ही कार्टून कैरेक्टरों की राखियों ने ले लिया है. डिजाइनर राखियों की भी भारी मांग है.कुछ इसी प्रकार की राखियों से सिलीगुड़ी का बाजार रंग गया है. इन राखियों को बेचने में व्यापारी भी काफी व्यस्त दिखाई दे रहे है.
अगर बात सिलीगुड़ी शहर की करें तो उत्तर पूर्व भारत का प्रवेशद्वार होने के चलते यह शहर व्यापार के लिए उत्तम माना जाता है. शहर की इसी खासियत का लाभी उठाने के लिए यहां के विभिन्न बाजारों में बाहरी राज्य से भी राखी व्यवसायी व्यापार करने आते है. इस विषय पर सिलीगुड़ी के महावीर स्थान इलाके में दक्षिण भारत से आये एक राखी व्यवसायी मोहम्मद रिजनान ने बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से यहां राखी के समय व्यापार करने आते है.
उनके पास 1 रुपये से लकर 400 रुपये तक की राखियां उपलब्ध है. उन्होंने बताया की प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी राखी में ग्राहकों के लिए कुछ नया है. अगर महिलाओं की बात की जाये तो उनके लिए लेडिज पेयर, लुम्बा राखी आकर्षण का केन्द्र है. पुरुषों के लिए ग्रीटिंग कार्ड, स्टोन राखी, ब्रेसलेट,सूती राखी व बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर,रबर की बनी राखी तथा लाइट वाली राखियों को काफी पसंद किया जा रहा है.
व्यवसायी राकेश कुमार तिवारी तथा रितेश कुमार आदि ने भी बताया कि इस वर्ष बाजार ठीक-ठाक है. उनके पास सिलीगुड़ी ही नहीं बल्कि किशनगंज, बिहार यहां तक की पड़ोसी देश नेपाल से भी ग्राहक आ रहे हैं. उनका मानना है कि इस वर्ष उनका व्यापारअच्छा चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें