15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैरकानूनी तरीके से बेची जा रही महानंदा की जमीन

मालदा : इंगलिश बाजार नगरपालिका इलाके में महानंदा नदी की जमीन को गैरकानूनी तरीके से बेचा जा रहा है. भूमाफिया बाहर से आने वाले गरीब लोगों को सस्ती दर पर नदी के किनारे की और उसके चर की जमीन बेच दे रहे हैं. हर साल बारिश के मौसम में नदी का जलस्तर बढ़ने पर यही […]

मालदा : इंगलिश बाजार नगरपालिका इलाके में महानंदा नदी की जमीन को गैरकानूनी तरीके से बेचा जा रहा है. भूमाफिया बाहर से आने वाले गरीब लोगों को सस्ती दर पर नदी के किनारे की और उसके चर की जमीन बेच दे रहे हैं. हर साल बारिश के मौसम में नदी का जलस्तर बढ़ने पर यही लोग बाढ़ का शिकार होते हैं. अब इसे लेकर सिंचाई विभाग की नींद खुली है. महानंदा इनबैंकमेंट और सिंचाई विभाग के मालदा में तैनात अधिकारियों ने नदी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ नगरपालिका और प्रशासन से उचित कदम उठाने को कहा है.
इंगलिश बाजार नगरपालिका सूत्रों ने बताया कि शहर के 29 वार्डों में से पांच वार्ड महानंदा नदी से लगे हुए हैं. इन पांचों वार्डों में नदी की जमीन पर कब्जा करके कई हजार लोग बसे हुए हैं. बहुत से लोगों ने तो नदी के प्रवाह क्षेत्र तक में घर बना लिया है. महानंदा इनबैंकमेंट से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अगर ऐसे ही नदी की जमीन पर अवैध कब्जा चलता रहा, तो नदी की धारा सिकुड़ती जायेगी. नतीजतन बारिश के मौसम में शहर पर बाढ़ का खतरा और बढ़ जायेगा.
मालदा के सिंचाई विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रणव कुमार सामंत ने बताया कि इस बारे में नगरपालिका और जिला प्रशासन से मामले की छानबीन करने और उचित कदम उठाने को कहा गया है. इंगलिश बाजार नगपालिका के चेयरमैन निहार घोष ने कहा कि इस तरह का गैरकानूनी काम वाम शासन में हुआ है.
नदी की जमीन पर अवैध बस्तियां बसने के मामले को वह देखेंगे और इस बारे में जिला प्रशासन के साथ चर्चा करके जरूरी कदम उठायेंगे जिससे भविष्य में महानंदा नदी की जमीन पर अवैध कब्जा न हो पाये. उन्होंने कहा कि इस तरह का काम करने वाले भूमाफिया को भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कौन लोग यह काम कर रहे हैं, इसकी छानबीन की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें