19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : सार्वजनिक स्थलों पर धड़ल्ले से धूम्रपान जारी

एक साल के अंदर ही प्रशासन के अभियान ने तोड़ा दम सिलीगुड़ी : तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. अक्सर इस प्रकार के विज्ञापन टेलीविजन के पर्दों के साथ ही गुटखा, तंबाकू, सिगरेट के पैकेट पर लिखे पाये जाते हैं. उसके बाद भी दिन-प्रतिदिन इन हानिकारक पदार्थों का सेवन करने वालों की संख्या बढ़ती जा […]

एक साल के अंदर ही प्रशासन के अभियान ने तोड़ा दम
सिलीगुड़ी : तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. अक्सर इस प्रकार के विज्ञापन टेलीविजन के पर्दों के साथ ही गुटखा, तंबाकू, सिगरेट के पैकेट पर लिखे पाये जाते हैं. उसके बाद भी दिन-प्रतिदिन इन हानिकारक पदार्थों का सेवन करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. दार्जिलिंग जिला प्रशासन ने भी धूम्रपान को नियंत्रित करने की काफी कोशिश की,लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ है. सिलीगुड़ी सहित पूरे दार्जिलिंग जिले में सार्वजनिक स्थलों पर धड़ल्ले से धूम्रपान जारी है.
यहां उल्लेखनीय है कि 2017 के अगस्त महीने में दार्जिलिंग के तत्कालीन जिला अधिकारी (डीएम) अनुराग श्रीवास्तव ने सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान और तंबाकू उत्पादों के सेवन तथा बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी. उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से कड़ा निर्देश भी जारी किया था. जिसके अनुसार स्कूल,कॉलेजों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर क्षेत्र में तंबाकू उत्पाद जैसे गुटखा, सिगरेट, बीड़ी आदि की बिक्री पर रोक लगा दी गयी. इतना ही नहीं स्कूल-कॉलेजों के आसपास तथा सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने पर 200 रुपये का जुर्माना लगाने का भी प्रावधान था. इस प्रतिबंध के अब 1 साल पूरे होने को है.
लगता है जिला प्रशासन के इस निर्देश ने पूरी तरह से दम तोड़ दिया है. ऐसे भी जब इस नियम मो लागू किया गया था तो दो से तीन महीने के अंदर ही इसकी हवा निकल गयी थी. शुरू-शुरू में अभियान चलाकर खुले में धूम्रपान करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया. बाद में यह अभियान धीरे-धीरे थम गया. अब एक साल बाद तो दूर-दूर तक इस प्रकार के अभियान का नामो निशान खत्म हो चुका है.
जिला प्रशासन के निर्देश की अवहेलना करते हुए सिलीगुड़ी तथा इसके आस-पास के इलाकों में स्कूल-कॉलेजों के सामने खुले में गुटखा, तंबाकू,सिगरेट बेचने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इस पर लगाम लगाने में पुलिस भी कोई खास रुचि नहीं दिखा रही. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर ध्रूमपान से जारी है. हर चौक चौराहे तथा सार्वजनिक स्थलों पर लोग धड़ल्ले से पान,बीड़ी और सिगरेट उड़ रहे हैं.
धूम्रपान का विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि सिलीगुड़ी के लोगों को पड़ोसी राज्य सिक्किम से सीखना चाहिए. वहां कोई भी सार्वजिनक स्थलों तो दूर की बात खुले तक में सिगरेट नहीं पी सकता. इसको रोकने के लिए राज्य की पुलिस तो सचेत है ही साथ ही आमलोग भी काफी जागरूक हैं.
क्या कहती हैं जिला अधिकारी
स्कूलों के सामने पान, बीड़ी की बिक्री भी जस की तस
पड़ोसी राज्य सिक्किम से सबक लेने की जरूरत
क्या है आंकड़ा: ग्लोबल एडल्ट तंबाकू सर्वेक्षण (जीएटीएस -2) 2016-17 के अनुसार, भारत में धुआं रहित तंबाकू का सेवन धूम्रपान तम्बाकू से कहीं अधिक है.
वर्तमान में 42.4 प्रतिशत पुरुष, 14.2 प्रतिशत महिलाएं और सभी वयस्कों में 28.6 प्रतिशत धूम्रपान करते हैं या फिर धुआं रहित तम्बाकू का उपयोग करते हैं. आंकड़ों के मुताबिक इस समय 19 प्रतिशत पुरुष, 2 प्रतिशत महिलाएं और 10.7 प्रतिशत वयस्क धूम्रपान करते हैं, जबकि 29.6 प्रतिशत पुरुष, 12.8 प्रतिशत महिलाएं और 21.4 प्रतिशत वयस्क धुआं रहित तंबाकू का उपयोग करते हैं. 19.9 करोड़ लोग धुआं रहित तंबाकू का उपयोग करते हैं जिनकी संख्या सिगरेट या बिड़ी का उपयोग करने वाले 10 करोड़ लोगों से कहीं अधिक हैं.
राज्य में आंकड़ा: पश्चिमी बंगाल के गैटस 2 के अनुसार वर्तमान में पुरुषों का 48.5 प्रतिशत,17.9 प्रतिशत महिलाएं और सभी वयस्कों में 33.5 प्रतिशत धूम्रपान या धुआं रहित तंबाकू का उपयोग करने का प्रचलन है.
आंकड़ों के मुताबिक, 31.7 प्रतिशत पुरुष, 0.9 प्रतिशत महिलाएं और सभी वयस्कों में 16.7 प्रतिशत तम्बाकू धूम्रपान करते हैं, जबकि 22.8 प्रतिशत पुरुष, 17.2 प्रतिशत महिलाएं और सभी वयस्कों में 20.1 प्रतिशत वर्तमान में धुआं रहित तम्बाकू का उपयोग करते हैं.
क्या कहती हैं जिला अधिकारी
इस समस्या पर दार्जिलिंग की वर्तमान जिला अधिकारी जयशी दासगुप्ता ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान रोकने के लिए समय-समय पर अधिकारियों द्वारा अभियान चलाये जा रहे है. उन्होंने आमलोगों से भी जागरूक होने तथा इस मामले में सहयोगी की अपील की.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सेवा समिति की ओर से वीनस मोड़ से निकाली गयी मोमबत्ती रैली
सिलीगुड़ी. पूर्व प्रधानमंत्री एवं राजनीति के महानायक अटल विहारी बाजपेयी के प्रयाण के उपलक्ष में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सेवा समिति उत्तरबंग की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. शहरवासियों के चेहरें पर अपने प्रिय नेता के जाने का गम साफ दिख रहा था.
जिनकी याद मेंशहर के वीनस मोड़ में आयोजित एक कार्यक्रम में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर के सामने लोगों ने मोमबत्ती जलाकर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर वहां विमल कृष्ण बनिक, समाज सेवी चैताली बनर्जी, संजीव विश्वास, अधिवक्ता कल्याण साहा, संजीव पाल, मानस चक्रवर्ती, गौतम सोम और कृष्णेंदु दास की मुख्य रुप से उपस्थिति रही.
बाद में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी की तस्वीर लेकर मोमबत्ती रैली निकाली गयी जिसने शहर के मुख्य मार्गों की परिक्रमा की. रैली में पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान देते हुए ‘ अटल विहारी बाजपेयी अमर रहे ‘ और ‘ युग युग तक रहेगा नाम अटल का ‘ के नारे भी लगाये गये. उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष विमल कृष्ण बनिक ने प्रेस बयान के जरिये दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें