Advertisement
तक्षक छिपकली व अवैध लकड़ी समेत दो गिरफ्तार, 60 लाख रुपये में बिक्री के लिए मालदा ले जा रहे थे आरोपी
जलपाईगुड़ी : वन विभाग के अधिकारियों ने तक्षक छिपकली समेत अवैध लकड़ियां जब्त की हैं. छिपकली को स्थानीय बोली में गेको कहते हैं जिनका इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दवा आदि बनाने के काम में आता है. छिपकलियों के अलावा अवैध लकड़ियों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग असम से बस […]
जलपाईगुड़ी : वन विभाग के अधिकारियों ने तक्षक छिपकली समेत अवैध लकड़ियां जब्त की हैं. छिपकली को स्थानीय बोली में गेको कहते हैं जिनका इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दवा आदि बनाने के काम में आता है. छिपकलियों के अलावा अवैध लकड़ियों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये लोग असम से बस और बोलेरो में मालदा ले जा रहे थे. इनकी योजना मालदा में इन्हें 60 लाख रुपये में बेचने की थी. शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर जलपाईगुड़ी-बैकुंठपुर डिवीजन के स्पेशल टास्क फोर्स ने तक्षक बरामद किये हैं. गिरफ्तार लोगों में रसिक अधिकारी धूपकुल इस्लामपुर और कमल अधिकारी उत्तर दिनाजपुर जिले के निवासी हैं. शनिवार को इन्हें अदालत में पेश किया जायेगा.
स्पेशल टास्क फोर्स का नेतृत्व कर रहे रेंजर संजय दत्त ने बताया कि तक्षक को असम से मालदा ले जाया जा रहा था. मुख्य रूप से चीन और थाइलैंड में इस प्राणी के देहांश से दवाएं तैयार की जाती हैं, जो काफी महंगी होती हैं. शनिवार को इन्हें अदालत में पेश कर अदालत के ही निर्देश पर इन्हें जंगल में छोड़ा जायेगा. बोलेरो से अवैध लकड़ी भी बरामद की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement