Advertisement
न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर श्रमिकों की हुई बैठक, 15 तक तय नहीं हुआ तो वृहत आंदोलन : फोरम
दार्जिलिंग : 15 अगस्त तक अगर बागान श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतनमान तय नहीं किया गया तो ज्वाइंट फोरम ने आंदोलन को तेज करने की घोषणा की है. बुधवार को भी न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर पहाड़ के विभिन्न चाय बागानों में गेट मीटिंग व सभा का आयोजन किया गया. इसकी जानकारी ज्वाइंट फोरम […]
दार्जिलिंग : 15 अगस्त तक अगर बागान श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतनमान तय नहीं किया गया तो ज्वाइंट फोरम ने आंदोलन को तेज करने की घोषणा की है. बुधवार को भी न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर पहाड़ के विभिन्न चाय बागानों में गेट मीटिंग व सभा का आयोजन किया गया. इसकी जानकारी ज्वाइंट फोरम के प्रवक्ता सुनील राई ने दी.
उन्होंने बताया कि गुरुवार को भी पहाड़ के विभिन्न चाय बागानों में न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर रैली निकालने की योजना है. दो दिन पहले सिलीगुड़ी के उत्तर कन्या में न्यूनतम वेतन को लेकर आयोजित में सरकार की ओर से 172 रूपये का प्रस्ताव रखा गया गया था. न्यूनतम वेतनमान के नियमों के अनुसार जो तय होता है उसे पूर्ण विवरण देना पड़ता है.
लेकिन प्रवक्ता श्री राई ने आरोप लगाया कि बैठक में इस संदर्भ में हमलोगों ने सरकार से पूछा था. यह नहीं बताया गया. उन्होंने कहा कि सुनने में आ रहा है कि आगामी 13 अगस्त को फिर न्यूनतम वेतन को लेकर बैठक आयोजित होने वाला है. लेकिन कहां होगा, इस बारे में हमलोगों को जानकारी नहीं है और मीटिंग के लिये सूचना भी नहीं आयी है. परंतु 13 अगस्त को बैठक की चर्चा है.
चाय श्रमिकों के लिये न्यूनतम वेतन ज्वाइंट फोरम की ओर से कितना होना चाहिये, इस प्रश्न के जवाब में श्री राई ने कहा कि सरकार पहले अपना पक्ष रखे, उसके बाद हमलोग बैठक में अपना पक्ष रखेंगे. लेकिन असम में चाय श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 351 रुपया है. गोजमुमो का श्रमिक संगठन दार्जिलिंग-तराई-डुआर्स प्लांटेशन लेबर यूनियन के नेतृत्वगणों ने न्यूनतम वेतन की मांग का श्रेय खुद लिया है.
यूनियन ने कहा है कि श्रमिकों के लिये न्यूनतम वेतन की मांग काफी दिनों से की जा रही है. लेकिन यह बात साफ है कि मोर्चा का श्रमिक संगठन दार्जिलिंग-तराई-डुआर्स प्लांटेशन लेबर यूनियन न्यूनतम वेतन श्रमिकों दे नहीं सकती है. परंतु पिछले 2017 में उनलोगों ने 104 दिनों का पहाड़ बन्द बुलाया था. जिसके कारण श्रमिकों को काफी नुकसान हुआ है. उसकी भरपायी के लिये सरकार से बातचीत करने का सुझाव राई ने दिया.
इधर शहर के डॉ. जाकिर हुसैन रोड स्थित गोरामुमो के केन्द्रीय कार्यालय में गोरामुमो का श्रमिक संगठन हिमालयन प्लांटेशन वर्कस यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी कमेटी की सभा आयोजित की गयी. आयोजित सभा में पिछले दिनों सिलीगुड़ी के उत्तर कन्या में सम्पन्न हुये न्यूनतम वेतन पर हुयी बैठक के बारे काफी लम्बे समय तक चर्चा की गयी. बैठक के बाद अध्यक्ष जेवी तमांग ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये कहा कि गुरूवार को ज्वाइंट फोरम की बैठक होगी. बैठक में भावी कार्यक्रमों पर विशेष चर्चा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement