Advertisement
सिलीगुड़ी में ड्रग्स व भू-माफिया के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की रैली
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर में ड्रग्स और जमीन के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए एक नंबर वार्ड के राजेंद्रनगर, कुलीपाड़ा में वार्ड तृणमूल कमेटी की ओर से एक रैली निकाली गयी. रैली में नशे से दूर रहने और सुरक्षित ढंग से सड़क पर चलने का संदेश भी दिया गया. रैली इलाके की परिक्रमा […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर में ड्रग्स और जमीन के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए एक नंबर वार्ड के राजेंद्रनगर, कुलीपाड़ा में वार्ड तृणमूल कमेटी की ओर से एक रैली निकाली गयी. रैली में नशे से दूर रहने और सुरक्षित ढंग से सड़क पर चलने का संदेश भी दिया गया. रैली इलाके की परिक्रमा करते हुए एसजेडीए के सामने जाकर खत्म हुई.
रैली का नेतृत्व करनेवालों में बीना कामती, बच्चू दत्ता, संजीव कुमार, दिगंबर राय, अशोक कामती, बासुकी राय, प्रमोद कामती, नरसिंह महतो, मासूम कपूर आदि शामिल थे. इलाके के तृणमूल समर्थकों ने अच्छी संख्या में इसमें भागीदारी की.
क्या है आरोप
सिलीगुड़ी के चंपासारी, देवीडांगा, मिलनमोड़ व दागापुर सहित कई इलाके की सरकारी व निजी जमीनों की हेराफेरी करने का आरोप है. हाल ही में चंपासारी से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे सिलीगुड़ी रेगूलेटेड मार्केट की करीब तीन बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा व अवैध निर्माण का मामला काफी उछला था. इस सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने का आरोप जयप्रकाश चौहान पर लगा है.
मामले का खुलासा भी 46 नंबर वार्ड तृणमूल के नेताओं ने ही किया था. इसी मामले में प्रधान नगर थाने की पुलिस ने जयप्रकाश चौहान को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार यह जमीन सरकार ने अधिग्रहण किया था. बाद में भूमाफिया ने इस जमीन पर अवैध कब्जा जमाकर निर्माण कार्य शुरू किया. मामला सामने आते ही जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा जांच शुरू की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement