Advertisement
तृणमूल और भाजपा के समर्थक हुए आमने-सामने
दोनो पक्ष के नेताओं ने स्थिति संभाली मालदा : असम में एनआरसी के मुद्दे पर जुलूस निकालने को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच मालदा शहर के फव्वारा मोड़ इलाके में गर्मागर्मी का माहौल बन गया. शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे जिला भाजपा ने एनआरसी के समर्थन में जुलूस निकाला, जिसका नेतृत्व पार्टी […]
दोनो पक्ष के नेताओं ने स्थिति संभाली
मालदा : असम में एनआरसी के मुद्दे पर जुलूस निकालने को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच मालदा शहर के फव्वारा मोड़ इलाके में गर्मागर्मी का माहौल बन गया. शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे जिला भाजपा ने एनआरसी के समर्थन में जुलूस निकाला, जिसका नेतृत्व पार्टी जिलाध्यक्ष संजीत मिश्र कर रहे थे. दूसरी तरफ एनआरसी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की ओर से जुलूस निकाला गया.
दोनों पार्टियों के जुलूस शहर की परिक्रमा करके फव्वारा मोड़ इलाके में पहुंचे. दोनों पार्टियों के समर्थक यहां आमने-सामने हो गये. इन लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और धक्का-मुक्का शुरू कर दी. पुलिस भी कुछ देर तक असमंजस की स्थिति में रही. बाद में दोनों पार्टियों के नेताओं ने अपने-अपने समर्थकों को शांत करके जुलूस को आगे बढ़ाया. इस बारे में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीत मिश्र ने कहा कि सत्तारुढ़ पार्टी जबरदस्ती झमेला करना चाह रही है, लेकिन हमलोग भी तैयार हैं.
एनआरसी के मुद्दे पर तृणमूल दोहरा आचरण करके देश के लोगों को भ्रमित करना चाह रही है. दूसरी तरफ इंगलिश बाजार के तृणमूल विधायक निहार घोष ने कहा कि इस राज्य के शांतिपूर्ण माहौल को भाजपा अशांत करना चाह रही है. असम में हमारी पार्टी के सांसदों और मंत्रियों पर भाजपा के लोगों ने हमला किया. पुलिस की मदद से उनके साथ बदसलूकी की गई. इसी के खिलाफ यह जुलूस निकाला गया था. भाजपा भी इसी समय जुलूस निकाल कर माहौल को अशांत करना चाह रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement