आजमनगर, कटिहार : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के बारसोई-कुमेदपुर रेलखंड पर केएम 161/5 के समीप रेलवे ट्रैक पर पड़ी एक अज्ञात लाश को आजमनगर पुलिस ने पिछले दिनों बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था.
लाश मिलने की खबर सोशल साइट पर डालते हुए आरपीएफ आर्मी कैंप आदि के दूरभाष पर भी सूचना दी गयी थी. आजमनगर थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने इस मामले में तत्परता दिखायी, तब जाकर अज्ञात लाश की शिनाख्त हुई. थानाध्यक्ष के मुताबिक बीते 16 जुलाई को सिलीगुड़ी से उत्तरबंगो एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बी वन में 55 नंबर बर्थ पर आर्मी जवान मनोरंजन कुमार सिंह (38) पिता बजरंगी बिहारी सिंह ने सफर शुरू किया था.
17 जुलाई को 3:50 में उनकी लाश आजमनगर पुलिस ने आजमनगर कुमेदपुर रेलखंड से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. 19 जुलाई को आर्मी जवान की लाश को उनके परिजन संतोष कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, बलवंत सिंह, कृष्णा सिंह, सिलीगुड़ी से आये हुए इंडियन आर्मी के अधिकारी आरडी घोष, सीबी सिंह को सुपुर्द कर दिया गया.
मृतक मनोरंजन कुमार सिंह सिलीगुड़ी सेवक रोड स्थित आर्मी कैंप में ड्राइवर ट्रेड में जवान के पद पर तैनात थे, जो छुट्टी में अपने घर जिला बोकारो थाना चास को जा रहे थे. उनका उत्तरबंगो एक्सप्रेस ऐसी बी वन में 55 नंबर सीट आरक्षित था. जिसमें वह सफर कर रहे थे. टीटीइ के द्वारा मालदा स्टेशन में उनका सामान आरपीएफ के हवाले कर दिया गया था. मृतक मनोरंजन कुमार सिंह के बड़े भाई अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि आरपीएफ द्वारा अगर तत्परता दिखायी गयी होती तो शायद यह ट्रेस हो जाता कि उनके भाई की मौत आखिर कैसे हुई.
एसी बोगी में सबसे सुरक्षित सफर माना जाता है, तो आखिर उनकी मौत कैसे हुई. अरविंद कुमार सिंह ने उक्त मामले को लेकर रेलवे में मामला दर्ज कराने की बात बतायी. बता दें कि ऐसे ही संदिग्ध स्थिति में इस रेल खंड से कई अज्ञात शव बरामद होते रहे हैं. कुछ की शिनाख्त होती है, तो कुछ की नहीं.