Advertisement
नगर निगम के अतिथि निवास हुए जर्जर
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम का अतिथि निवास जर्जर हो चुका है. मरम्मत के अभाव में यहां पर्यटक कदम रखने से कतराते हैं. बरसात में दीवारों से पानी चूता रहता है. परिसेवा खराब होने के कारण पर्यटक परेशान रहते हैं. सिलीगुड़ी नगर निगम के दो अतिथि निवास हैं. दस कमरों वाला पहला पांथ निवास नगर […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम का अतिथि निवास जर्जर हो चुका है. मरम्मत के अभाव में यहां पर्यटक कदम रखने से कतराते हैं. बरसात में दीवारों से पानी चूता रहता है. परिसेवा खराब होने के कारण पर्यटक परेशान रहते हैं. सिलीगुड़ी नगर निगम के दो अतिथि निवास हैं. दस कमरों वाला पहला पांथ निवास नगर निगम कार्यालय के ठीक सामने स्थित है. दूसरा दस कमरोंवाला भवन सिलीगुड़ी कंचनजंघा यूथ हॉस्टल के नाम से स्टेडियम के साथ स्थित है.
इन दोनों आवासों में किसी समय पर्यटकों व पहाड़वासियों की भीड़ लगी रहती थी. लेकिन इनदिनों स्टेडियम के साथवाले भवन की हालत बिल्कुल जर्जर है. कमरों की मरम्मत नहीं हो रही है. दीवारों से पानी चू रहा है. यूथ हॉस्टल के प्रभारी शुभंकर मंडल ने बताया कि यहां चार कर्मचारी, दो सफाई कर्मचारी और एक सुरक्षा कर्मी हैं.
यहां हर साल इस मौसम में भीड़ जुटती है. लेकिन इस साल बुकिंग खास नहीं हो रही है. कमरों में टीवी, रूम सर्विस की व्यवस्था नहीं होने से लोग तंग आ गये हैं. वहीं पास में ही युवा कल्याण विभाग के चकाचक वातानुकूलित अतिथि निवास की ऑनलाइन बुकिंग तेजी से हो जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement