Advertisement
लड़कों के अनुपात में लड़कियों की संख्या घटी
बालुरघाट : आंकड़े बताते है कि राज्य के अन्य जिलों की तुलना में दक्षिण दिनाजपुर में लड़कियों की संख्या कम है. दक्षिण दिनाजपुर जिले के लगभग सभी सरकारी एवं गैरसरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के सामने बोर्ड में डिसप्ले हो रहा है कि यहां गर्भ के संतान का लिंग जांच नहीं किया जाता है. जबकि सच्चाई इसके […]
बालुरघाट : आंकड़े बताते है कि राज्य के अन्य जिलों की तुलना में दक्षिण दिनाजपुर में लड़कियों की संख्या कम है. दक्षिण दिनाजपुर जिले के लगभग सभी सरकारी एवं गैरसरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के सामने बोर्ड में डिसप्ले हो रहा है कि यहां गर्भ के संतान का लिंग जांच नहीं किया जाता है. जबकि सच्चाई इसके विपरीत है. इस मामले पर लोगों को जागरुक करने के लिए जिले स्वास्थ्य विभाग ने जागरुकता कार्यक्रम शुरू किया है.
विभाग की ओर से स्वास्थ्य परिसेवा के साथ जुड़े सरकारी, गैरसरकारी व एनजीओ को साथ लेकर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. यहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे सरकारी योजनाओं के बावजूद लड़कियों की संख्या लगातार घट रही है. जिले के विभिन्न नर्सिंगहोम, पैथलॉजीकल लैबों में लिंग जांच के आरोप है. जहां लिंग निर्धारण के बाद परिवार कन्या भ्रुण की हत्या करवा देते है. जिससे जिले में लड़कियों की संख्या घट रही है.
जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी की पहल पर स्वास्थ्य परिसेवा से जुड़े सभी सरकारी व नीजी संस्थानों व क्लिनिक के अधिकारियों को लेकर नियमित जागरुकता प्रचार किया जायेगा. जिले में बालुरघाट (सदर) एवं गंगारामपुर (महकमा) अस्पताल के साथ ही जिले के 8 ग्रामीण व ब्लॉक अस्पताल है. हर साल जिले के लगभग सभी अस्पतालों में लगातार बेटियों के जन्म कम हो रहे है. इसके पीछे गर्भस्थ संतान का लिंग निर्धारण को कारण माना जा रहा है.
2011 साल के जनगणना के अनुसार जिले के कुल जनसंख्या 1676276 में से 857199 पुरुष एवं 819077 महिलाएं थी. प्रति 1 हजार पुरुष में 956 महिलाएं. 6 वर्ष की उम्र वाले लड़कों की संख्या 96143 है, जबकि लड़कियों की संख्या 91992 है. इस मामले में जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सुकुमार दे ने बताया की जन्म से पहले लिंग जांच करना अपराध है. इस क्षेत्र में जागरुकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. एनजीओ को साथ लेकर विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में छापेमारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement