10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के डाइनिंग रूम में तोड़फोड़

नागराकाटा : बंद धरणीपुर चाय बागान के प्राथमिक स्कूल के डाइनिंग रूम में कुछ बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ मचायी. विद्यार्थियों के भोजन करने के दौरान बैठने के लिए लगी बेंच व टेबलों को तोड़ दिया गया. कमरे के लोहे का ग्रील व गेट भी उखाड़ डाला. यह घटना शनिवार की रात को घटी. साथ ही […]

नागराकाटा : बंद धरणीपुर चाय बागान के प्राथमिक स्कूल के डाइनिंग रूम में कुछ बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ मचायी. विद्यार्थियों के भोजन करने के दौरान बैठने के लिए लगी बेंच व टेबलों को तोड़ दिया गया. कमरे के लोहे का ग्रील व गेट भी उखाड़ डाला. यह घटना शनिवार की रात को घटी. साथ ही सरकारी स्कूल के मैदान में ट्रकों की पार्किंग से बच्चों का खेलकूद बंद हो गया है.
मैदान उबड़-खाबड़ हो गया है. वहां चलना तक मुश्किल हो गया है. पूरे मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन काफी नाराज है. इस स्कूल में लगभग छह माह पहले ही स्कूल में मिड-डे-मील खाने के लिए प्रसासन की ओर से पक्का डाइनिंग रुम बनवाया गया था. बागान बंद रहने के कारण रविवार को भी मिड-डे-मील चलता है. रविवार को स्कूल में जाकर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने देखा कि डाइनिंग रुम में सामानों की तोड़फोड़ की गयी है. इससे स्कूल के कुल 59 बच्चों को मैदान में बैठकर भोजन करना पड़ा. दूसरी ओर स्कूल के मैदान को पार्किंग बनाने का आरोप लगाया गया है. स्कूल परिसर में शाम होते ही कुछ ट्रकों को लाकर खड़ा किया जाता है. इससे मैदान की हालत खराब हो गयी है. प्रधान शिक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि किसने स्कूल में तोड़फोड़ मचाया है ये पता नहीं है. अनेक बार गाड़ियों को यहां रखने से मना किया गया है, लेकिन कोई बात नहीं मानता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें