स्कूल शिक्षक व टीएमसी नेता पुत्र समेत चार नामजद
जलपाईगुड़ी : प्राथमिक स्कूल शिक्षक एवं तृणमूल जिला अध्यक्ष के बेटे पर प्राथमिक स्कूल में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने का आरोप लगाया गया है. पहले तो मामले को सभा के जरिए सुलझाने की कोशिश की गयी. लेकिन पैसे वापस नहीं मिलने पर पीड़िता ने जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने में आरोप दर्ज कराया. हालांकि आरोपियों ने इसे झूठा करार दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कामात चैंगड़ाबांधा निवासी गृहवधू हेलेनूर बेगम ने शिक्षिका की नौकरी के लिए उक्त आरोपियों को रुपये दिये थे, लेकिन नौकरी नहीं मिली. यह घटना 28 फरवरी 2017 की है.
हेलेनूर बेगम ने दर्ज शिकायत में जलपाईगुड़ी के ठुटापाकड़ी प्राइमरी स्कूल शिक्षक जिआउर रहमान समेत मिंटू मोहम्मद, पिंकी बेगम, राहुल देवनाथ को नामजद बनाया है. हेलेनून ने बताया कि नौकरी देने के नाम पर इन चारों ने मिलकर उनसे रुपए ऐंठे है. जब नौकरी नहीं मिली, तो रूपये वापस करने की मांग की गयी. इसे लेकर मयनागुड़ी में सुलह सभा भी बुलायी गयी थी.
सभा में रुपए लौटाने पर सहमति बन गयी. लेकिन उसे रुपये देने के नाम पर टाल-मटोल किया जाने लगा. पीड़िता का कहना है कि जमीन, सोना बेचकर व लोगों से रुपए उधार लेकर नौकरी पाने के लिए सबकुछ लगा दिया. लेकिन उसके साथ धोखा किया गया है. तृणमूल नेता दुलाल देवनाथ के बेटा पार्थ नाम से उसके साथ संपर्क किया था.
आरोपी जलपाईगुड़ी ठुटापाकड़ी निवासी जियाउर रहमान को फोन करने पर उन्होंने गलत नंबर बताकर फोन काट दिया. इसके बाद दूसरे नंबर से फोन करने पर उन्होंने आरोप को बेबुनियाद बताया. वहीं तृणमूल नेता दुलाल देवनाथ ने भी आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उनका बेटा ऐसा काम नहीं कर सकता है. यह राजनीतिक साजिश है. तीसरे आरोपी पिंकी बेगम ने भी आरोप का खंडन करते हुए कहा कि उसने किसी से रुपए नहीं लिये है.
उसने कहा कि जिसने रुपए दिये है, वह भी समान रूप से दोषी है. जबकि चौथे आरोपी मिंटू मोहम्मद के साथ संपर्क नहीं हो सका. जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना आईसी विश्वाश्रय सरकार ने कहा कि छानबीन की जा रही है. हेलेनूर की सास ने बताया कि शनिवार को ईद है. ऋ णदाता घर पर पैसे मांगने आ रहे है. रुपए नहीं मिलने पर
ऋ णदाताओं को रुपए कैसे लौटाएं.