Advertisement
आसनसोल के 84 विद्यालयों के 415 टॉपरों को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान
आसनसोल : आईआरएस के रिपोर्ट 2017 के आधार पर देश में एक करोड़ 35 लाख पाठकों के साथ छठा सबसे अधिक प्रसारित अखबार प्रभात खबर ने ‘लगन के परिणाम को सम्मान का तिलक, सफल हुए विद्यार्थी समाज का बढ़ा गौरव’ नारे के साथ अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन हेतु गुरुवार को सम्प्रीति भवन बर्नपुर (आसनसोल) […]
आसनसोल : आईआरएस के रिपोर्ट 2017 के आधार पर देश में एक करोड़ 35 लाख पाठकों के साथ छठा सबसे अधिक प्रसारित अखबार प्रभात खबर ने ‘लगन के परिणाम को सम्मान का तिलक, सफल हुए विद्यार्थी समाज का बढ़ा गौरव’ नारे के साथ अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन हेतु गुरुवार को सम्प्रीति भवन बर्नपुर (आसनसोल) में सप्तम वर्ष ‘प्रतिभा सम्मान’ कार्यक्रम का आयोजन किया.
कार्यक्रम में सीबीएसई, आईसीएसई और पश्चिम बंगाल बोर्ड अंतर्गत कुल 84 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के 415 छात्रों को सम्मानित किया गया. इसमें सभी स्कूलों से माध्यमिक के टॉपर तीन और उच्चमध्यमिक के विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय से टॉपर तीन तीन छात्रों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर काजी नजरूल विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती, आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीना, आसनसोल रेल मंडल के एसडीपीओ अभिषेक केसरवानी ने किया. उद्देश्य : टॉपर छात्रों को आगामी दिनों में भी टॉपर बने रहने की धारावाहिकता को बरकरार रखने के लिए उत्साह बढ़ाने और जो बच्चे इस मंच पर सम्मानित नहीं हो सके उन्हें आगामी दिनों में यह सम्मान हासिल करने के लिए प्रेरणा देने के तहत आयोजित किया जाता है.
बच्चों, अभिभावकों का उत्साह चरम पर रहा
गुरुवार को प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले छात्र और उनके अभिभावकों का उत्साह चरम पर रहा. सुबह साढ़े आठ बजे से ही कार्यक्रम में शामिल होने वाले छात्र एवं उनके साथ आए उनके परिजनों की भीड़ कार्यक्रम स्थल पर आना आरम्भ हो गया. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेसन कराने के लिए छात्रोंकी लम्बी कतार लगी थी. कार्यक्रम के निर्धारित समय ग्यारह बजे तक हॉल खचा खच भर गया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समा बांधा
प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में उखड़ा आदर्श हिंदी हाई स्कूल (एचएस) की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. छात्रा कृति, लक्ष्मी, दीपांजलि, निशु, शीतल, रोशनी ने "सतम शुभम" स्वागत गीत पर नृत्य पेश किया.
घुमर पद्मावत गीत पर कविता, खुशबू, सोनी, नीलम, सोनी शर्मा, हीना और ज्योति ने अपने नृत्य से पूरे हॉल को राजस्थानी परिवेश में बदल दिया. उपस्थित दर्शक छात्राओं की नृत्य कला से मंत्रमुग्ध हो उठे. कलाकारों की जमकर हौसला अफजाही की. कोरियोग्राफर के रूप में शिक्षक शक्ति विश्वकर्मा के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement