30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : 240 किलो गांजा के साथ बिहार के तीन गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. असम से बिहार जा रही गांजे की एक बड़ी खेप पुलिस ने जब्त की है. तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है. जब्त 240 किलोग्राम गांजे की कीमत लाखों में आंकी गयी है. आरोपियों को मंगलवार को […]

सिलीगुड़ी : न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. असम से बिहार जा रही गांजे की एक बड़ी खेप पुलिस ने जब्त की है. तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है.
जब्त 240 किलोग्राम गांजे की कीमत लाखों में आंकी गयी है. आरोपियों को मंगलवार को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जायेगा. पड़ोसी राज्य बिहार में शराबबंदी के बाद से अन्य मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ गयी है.
गुप्त जानकारी के आधार पर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने फूलबाड़ी बाइपास इलाके में एक बोलेरो जीप की तलाशी ली. जीप से भारी संख्या में गांजे के पैकेट बरामद हुए. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह गांजा असम के गुवाहाटी से बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना किया गया था.
फूलबाड़ी बाइपास के रास्ते घोषपुकुर, विधाननगर होते हुए यह बोलेरो पूर्णिया जा रही थी. जब्त गांजा मणिपुरी किस्म का है. इस गांजे की मांग व कीमत काफी अधिक है. बोलेरो में सवार तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ में बोलेरो को भी जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों में राजेन राय, रंजीत कुमार व राजेश राय शामिल है. ये तीनों बिहार के वैशाली जिला निवासी हैं.
जब्त बोलेरो गाड़ी पर असम की नंबर प्लेट लगी है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर गौरव लाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मंगलवार अदालत में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें