Advertisement
गंगतोक : बिचौलियों से मिलेगी किसानों को मुक्ति, सीधे बेच सकेगें माल
जैव उत्पादक किसानों को दिये गये पहचानपत्र किसान बाजार के जरिये उत्पादों की बिक्री करने को मिली सुविधा गंगतोक : जैव उत्पादक किसानों को मार्केटिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने रविवार को उन्हें पहचान-पत्र प्रदान की. शहर के लाल मार्केट ट्रैफिक प्वाइंट पर स्थित किसान बाजार में इन किसानों को बिक्री […]
जैव उत्पादक किसानों को दिये गये पहचानपत्र
किसान बाजार के जरिये उत्पादों की बिक्री करने को मिली सुविधा
गंगतोक : जैव उत्पादक किसानों को मार्केटिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने रविवार को उन्हें पहचान-पत्र प्रदान की. शहर के लाल मार्केट ट्रैफिक प्वाइंट पर स्थित किसान बाजार में इन किसानों को बिक्री की सुविधा के लिए ये पहचान-पत्र फलोत्पादन एवं नकदी फसल विकास विभाग की तरफ से प्रदान किये गये.
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूर्वी शमशेर राई के अलावा गंगतोक शहर के मेयर शक्ति सिंह चौधरी, खोरलो भूटिया सचिव, फलोत्पादन विभाग, पवन अवस्थी एमडी सिमफेड और विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही. अपने भाषण में जिलाध्यक्ष शमशेर राई ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की आर्थिक बेहतरी के लिए किसान बाजार की योजना ली है. यहां वे बिना किसी बिचौलियों के अपने जैव उत्पाद सीधे तौर पर ग्राहकों को बेच सकेंगे.
शहर के मेयर शक्ति सिंह चौधरी ने कहा कि पहचान-पत्र देने के पीछे मूल मकसद यह सुविधा राज्य के किसानों को ही उपलब्ध कराने का है.
उन्होंने आम जनता से इस किसान बाजार से बेहतर स्वास्थ्य के लिए जैव उत्पादित सब्जियां व अन्य कृषि उत्पाद खरीदने का आह्वान किया. सचिव खोरलो भूटिया ने कहा कि किसान बाजार को राज्य के किसानों को समर्पित किया गया है. पहले इन किसानों को अपने उत्पाद बेचने में कठिनाई होती थी.
इसके अलावा ज्यादातर लाभ बिचौलिये उड़ा लेते थे. उन्होंने बताया कि विभाग उत्पादन के स्तर पर जैव उत्पादों के फार्म गेट प्राइस और खुदरा बाजार के स्तर पर सामान्य मूल्य निर्धारित करने का निर्णय लिया है. इससे जैव उत्पादों को उचित कीमत पर ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement