19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी से बिहार शराब ले जा रहे दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी से शराब खरीदकर बिहार ले जाने के क्रम में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अंग्रेजी शराब की 84 बोतलें भी जब्त की हैं. आरोपियों को शनिवार सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया है. आरोपियों के नाम सरवन सिंह (59) व संजीव कुमार सिंह (41) बताया गया […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी से शराब खरीदकर बिहार ले जाने के क्रम में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अंग्रेजी शराब की 84 बोतलें भी जब्त की हैं. आरोपियों को शनिवार सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया है. आरोपियों के नाम सरवन सिंह (59) व संजीव कुमार सिंह (41) बताया गया है. उल्लेखनीय है कि बिहार में शराबबंदी है, जिसके चलते बंगाल से शराब की तस्करी की जा रही थी.
गुप्त जानकारी के आधार पर, प्रधान नगर थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित बस स्टैंड इलाके में अभियान चलाकर दो लोगों को गिरफ्तार किया. उसके पास से 84 बोतलें अवैध शराब बरामद हुई हैं. प्रधान नगर थाने से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार दोनों आरोपी बिहार के सारण जिला अंतर्गत मदनपुर इलाके के निवासी हैं. बस से शराब को बिहार ले जाने की योजना थी. शराब से संबंधित कोई कागजात इनके पास नहीं थे. शराबबंदी के बाद से बिहार के लोगों की प्यास बुझाने के लिए सीमा से सटे अन्य राज्यों‍ से शराब तस्करी की जा रही है.
सीमांत इलाके में रहनेवाले लोग दूसरे राज्य में जाकर शराब पीकर आते हैं. सिलीगुड़ी में भी ऐसे कई मामले सामने आये हैं. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डिप्टी पुलिस कमिश्नर तरुण हलदार ने बताया कि अवैध शराब के साथ बिहार के दो लोगों को गिरफ्तार गिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें