19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीवी चैनल के विज्ञापन के झांसे में फंसी युवती

सिलीगुड़ी: सावधान! अगर आप टीवी के विज्ञापन देख कर ईनाम जीतने की लालच में प्रायोजक द्वारा किये जा रहे सवाल-जवाब कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं तो सतर्कता के साथ कार्यक्रम में शामिल हों. एक राष्ट्रीय हिंदी टीवी चैनल के सीरियल व अन्य कार्यक्रमों के दौरान दर्शकों से किये जाने वाले सवाल-जवाब में धोखाधड़ी किये जाने […]

सिलीगुड़ी: सावधान! अगर आप टीवी के विज्ञापन देख कर ईनाम जीतने की लालच में प्रायोजक द्वारा किये जा रहे सवाल-जवाब कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं तो सतर्कता के साथ कार्यक्रम में शामिल हों.

एक राष्ट्रीय हिंदी टीवी चैनल के सीरियल व अन्य कार्यक्रमों के दौरान दर्शकों से किये जाने वाले सवाल-जवाब में धोखाधड़ी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

सिलीगुड़ी के देशवंधुपाड़ा निवासी व सेवा निवृत्त रेल कर्मचारी श्यामल मजुमदार की लड़की संघमित्र मजुमदार ने राजीव कुमार सिंह के खिलाफ सिलीगुड़ी थाने में ठगी करने की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. संघमित्र का आरोप है कि रविवार की रात नौ बजे सीरियल देखने के दौरान दर्शकों से एक सवाल किया गया, जिसका जवाब उसने 09470885726 पर अपने मोबाइल फोन से दिया. उसी दौरान दूसरी ओर से उसे एक टाटा स्कोर्पियो कार जितने की बधाई दी गयी. साथ ही सर्विस टैक्स के तहत उसे छह हजार 530 रुपये राजीव कुमार सिंह के नाम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) में उसके एकाउंट नंबर 32457025428 में जमा करने को कहा गया.

सोमवार को संघमित्र ने इस एकाउंट नंबर पर रुपये जमा करने की बात फोन पर दी. उसी दौरान उसे फिर पांच हजार 200 रुपये जमा करने को कहा गया. ये रुपये भी मंगलवार को उसने उसी एकाउंट नंबर में जमा कर दी. एक बार फिर उसे पांच हजार जमा करने को कहा गया. इससे उसको शक हुआ और 11 हजार 730 रुपये चिटिंग किये जाने की बात समझ में आयी. सिलीगुड़ी थाना के इंसपेक्टर विकास कांति दे ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि 420 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है. मामले की गहन तफ्तीश शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें