Advertisement
पंचायत चुनाव : तकरीबन 19 हजार वोट रद्द किये गए
रद्द वोटों की संख्या बढ़ने से उठे सवाल धांधली के आरोपों को और मिला बल बालुरघाट : पिछले कई बार के वोटों की तुलना में इस बार के पंचायत चुनाव में रद्द वोटों की संख्या उम्मीद से कहीं अधिक बढ़ने से प्रशासन के समक्ष कई सवाल उठ खड़े होते हैं. आखिर में चुनाव को लेकर […]
रद्द वोटों की संख्या बढ़ने से उठे सवाल
धांधली के आरोपों को और मिला बल
बालुरघाट : पिछले कई बार के वोटों की तुलना में इस बार के पंचायत चुनाव में रद्द वोटों की संख्या उम्मीद से कहीं अधिक बढ़ने से प्रशासन के समक्ष कई सवाल उठ खड़े होते हैं.
आखिर में चुनाव को लेकर जागरुकता शिविर करने के अलावा तमाम प्रचार अभियानों के बावजूद रद्द वोटों की संख्या में वृद्धि की क्या वजह हो सकती है? यह सवाल राजनीतिक समीक्षकों को सोचने को मजबूर कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि इस बार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 19 हजार वोट रद्द हो गये. सबसे अधिक रद्द वोटों की संख्या जिला परिषद और पंचायत समितियों में बढ़ी है. इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं.
राजनैतिक जानकार इसके पीछे राजनीतिक कारण देख रहे हैं. कहने का आशय है कि चुनाव जिस तरह से व्यवस्थित और निष्पक्ष रुप से होना चाहिये था वह नहीं हुआ. इसके अलावा पंचायत चुनाव में जिस तरह की धांधली हुई है उससे भी रद्द वोटों की संख्या में इजाफा हुआ है.
प्रशासनिक सूत्र के अनुसार बालुरघाट प्रखंड में इस बार के पंचायत चुनाव में कुल वोटरों की संख्या 1,83,561 था. इनमें से 1,59,035 वोट इस बार डाले गये. इनमें से कुल 19 हजार वोट रद किये गये.
इनमें से जिला परिषद के लिये डाले गये 4,810 और ग्राम पंचायतों में 5,543 और सबसे अधिक पंचायत समिति में 7,566 वोट रद्द किये गये. प्रशासनिक सूत्र के अनुसार बैलट पेपर फटने, एक से अधिक बार मोहर लगने, ब्लैंक वोटिंग के चलते यह वोट रद्द किये गये हैं.
हालांकि प्रशासन केवल वोटरों की गलती को इसके लिये दोषी नहीं मान सकती. मतदान को लेकर चलाये गये जागरुकता अभियान के बावजूद इतनी अधिक तादाद में वोटों का रद्द होना पूरी चुनावी प्रक्रिया पर ही सवाल खड़ा करता है.
इस बारे में बालुरघाट सदर प्रखंड की बीडीओ सुष्मिता सुब्बा ने बताया कि विभिन्न कारणों के चलते वोट रद्द हुए हैं. इनमें बैलट पेपर के फटने (फाड़े जाने) से लेकर एक से अधिक मोहर लगने व स्याही लगने से वोट रद्द हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement