19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के खौफ से सेना का पूर्व जवान बेघर

जलपाईगुड़ी : भाजपा के लिए काम करने की सजा एक लाख रुपये का जुर्माना है. इसका आरोप राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर लगा है. एक लाख रुपये का जुर्माना लगाये जाने से परेशान सेना के एक पूर्व जवान ने जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगायी है और सुरक्षा की मांग की […]

जलपाईगुड़ी : भाजपा के लिए काम करने की सजा एक लाख रुपये का जुर्माना है. इसका आरोप राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर लगा है. एक लाख रुपये का जुर्माना लगाये जाने से परेशान सेना के एक पूर्व जवान ने जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगायी है और सुरक्षा की मांग की है. यह घटना मयनागुड़ी ब्लॉक के उत्तर घुसकाडांगा इलाके में हुई है.
हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है, जबकि सांसद विजय चंद्र बर्मन ने इस मामले पर गौर करने का भरोसा दिया है. सेना के पूर्व जवान अधीर चंद्र बर्मन का कहना है कि वह पंचायत चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार कर रहे थे. परिणामों की घोषणा के बाद वह तृणमूल के निशाने पर आ गये हैं.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने भाले एवं तलवार के साथ उनके घर पर हमला कर दिया और एक लाख रुपये जुर्माना करने का फरमान जारी कर दिया. एक सप्ताह के अंदर पैसे नहीं देने पर जान से मारने तथा घर जलाने की धमकी भी दी है. श्री बर्मन ने अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है.
इस मांग को लेकर ही उन्होंने राज्य चुनाव आयोग, पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ तथा जिलाधिकारी को चिट्ठी लिखी है. डर की वजह से वह घर-वार छोड़कर भागे-भागे फिर रहे हैं. उन्होंने भाजपा नेताओं को भी इसकी जानकारी दी है. स्थानीय भाजपा नेताओं ने इस मामले को पुलिस अधीक्षक के सामने उठाने की बात कही है. दूसरी ओर तृणमूल सांसद विजय चंद्र बर्मन का कहना है कि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर सोमवार को एक बैठक की थी. यदि किसी तृणमूल समर्थक ने ऐसा किया है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वह मामले को देख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें