Advertisement
तृणमूल के खाते में 69 ग्राम पंचायतें, भाजपा ने भविष्य के लिए दी दस्तक
जलपाईगुड़ी : पूरे राज्य की तरह जलपाईगुड़ी जिले में भी पंचायत चुनावों में तृणमूल का ही दबदबा नजर आया. हालांकि खास बात यह रही कि जिले में भाजपा के हुए उभार ने भी सभी का ध्यान खींचा है. जिले की कुल 80 ग्राम पंचायतों में से तृणमूल ने 69 पर कब्जा जमा लिया है. बाकी […]
जलपाईगुड़ी : पूरे राज्य की तरह जलपाईगुड़ी जिले में भी पंचायत चुनावों में तृणमूल का ही दबदबा नजर आया. हालांकि खास बात यह रही कि जिले में भाजपा के हुए उभार ने भी सभी का ध्यान खींचा है. जिले की कुल 80 ग्राम पंचायतों में से तृणमूल ने 69 पर कब्जा जमा लिया है.
बाकी की 11 पंचायतों में से पांच भाजपा की झोली में गयी हैं. सीपीएम को महज एक ग्राम पंचायत से संतोष करना पड़ा. पांच ग्राम पंचायतों पर किसी को बहुमत नहीं मिल पाया है. इस नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि जहां सीपीएम की जमीन और सिमटी है, तो भाजपा ने भविष्य के लिए दस्तक दे दी है.
ब्लॉक स्तर पर बात करें तो मयनागुड़ी ब्लॉक की सभी की सभी 16 पंचायतें तृणमूल के खाते में गयी हैं. राजगंज ब्लॉक की सभी 12 ग्राम पंचायतों पर शासक दल ने कब्जा जमाया है. सदर ब्लॉक की 14 में से 11 ग्राम पंचायतों पर तृणमूल ने और दो पर भाजपा ने बहुमत हासिल किया है. धूपगुड़ी ब्लॉक की 16 में से 12 पंचायतों को दखल करने में तृणमूल सफल रही, जबकि तीन पर भाजपा का कब्जा हुआ है.
माल महकमा में 16 पंचायतों पर तृणमूल का कब्जा
माल महकमा की कुल 22 ग्राम पंचायतों में से 16 तृणमूल के खाते में गयी हैं. बाकी की छह ग्राम पंचायतों में चार त्रिशंकु हैं, जबकि एक-एक पंचायत भाजपा और वाम के खाते में गयी है. एक सीट पर भाजपा की जीत राजनीतिक हलके में चर्चा का विषय है. ब्लॉक स्तर पर बात करें तो माल ब्लॉक की 12 ग्राम पंचायतों में से 11 पर तृणमूल ने कब्जा किया है.
एक पंचायत त्रिशंकु है. मेटेली ब्लॉक की पांच ग्राम पंचायतों में से तीन पर तृणमूल आयी है, जबकि दो पर किसी का बहुमत नहीं है. नागराकाटा ब्लॉक की पांच में से दो ग्राम पंचायतों पर तृणमूल को विजय मिली है. बाकी की तीन में से एक पर भाजपा और एक पर वाम ने कब्जा किया है. एक पंचायत त्रिशंकु है. माल महकमा में ग्राम पंचायत की कुल सीटें 362 हैं.
इनमें से तृणमूल को 263, भाजपा को 62, कांग्रेस को चार, सीपीएम को 19, झामुमो को दो और निर्दलीय को 12 सीटें मिली हैं. भाजपा ने पहली बार जो ग्राम पंचायत दखल की है वह है चम्पागुड़ी ग्राम पंचायत. इसके अलावा भाजपा ने मेटेली और नागराकाट ब्लॉक के कई चाय बागान बहुल इलाकों में अपनी बढ़ती पैठ को साबित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement