30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोपड़ा के दो मतदान केंद्रों पर तनाव, चुनावकर्मियों के हाथों पिटे रायगंज महकमा शासक

रायगंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के 73 बूथों पर पुनर्मतदान के दौरान भी जमकर बवाल हुआ. हिंसक झड़पों व सत्ताधारी दल के बूथ कब्जे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप के बीच मतदान संपन्न कराया गया. चोपड़ा में जहां पुनर्मतदान के दौरान तनाव कायम रहा. विरोधी दलों के समर्थकों से मारपीट की खबरें भी मिली है. वहीं रायगंज […]

रायगंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के 73 बूथों पर पुनर्मतदान के दौरान भी जमकर बवाल हुआ. हिंसक झड़पों व सत्ताधारी दल के बूथ कब्जे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप के बीच मतदान संपन्न कराया गया. चोपड़ा में जहां पुनर्मतदान के दौरान तनाव कायम रहा. विरोधी दलों के समर्थकों से मारपीट की खबरें भी मिली है.
वहीं रायगंज में एक चुनावकर्मी के क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद चुनावकर्मियों ने सड़क जाम कर आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान समझाने पहुंचे महकमा शासक के साथ आक्रोशित चुनावकर्मियों ने हाथापाई कर दी. इसी तरह इस्लामपुर में अपर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मतगणना के प्रशिक्षण के लिए पहुंचे कर्मियों ने भी सड़क जाम कर दिया. कुल मिलाकर जिले में पुनर्मतदान के दौरान भी अशांति छायी रही.
विरोधी पार्टी के मतदाताओं को गांव में रोके रखा व मारपीट की
चोपड़ा प्रतिनिधि के अनुसार, ब्लॉक के कुमारटोला व ग्वालपोखर 1 नंबर ब्लॉक के नंदझाड़ इलाके में कुछ बाहरी लोगों की उपस्थिति से तनाव व्याप्त हो गया है. आरोप है कि इनलोगों ने विरोधी पार्टी के मतदाताओं को गांव में रोके रखा व मारपीट की. घटना का आरोप तृणमूल समर्थित कथित बदमाशों पर लगा है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिस्थिति को संभाला. जानकारी मिली है कि नंदझाड़ इलाके के कुछ बाहरी बदमाशों ने इलाके में इकट्ठा होकर उत्पात मचाने की योजना बना रहे थे. उसी समय चोपड़ा थाना पुलिस लाठीचार्ज कर बदमाशों को इलाके से खदेड़ दिया. उल्लेखनीय है कि बूथ के चुनाव कर्मियों ने 14 मई को उक्त मतदान केंद्र में कानून व्यवस्था को भंग करने व बैलट पेपर गैरकानूनी तरीके से जमा करने का आरोप लगाया था. इसके आधार पर राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर बुधवार को उस बूथ में पुन: मतदान हुआ. इधर पुनर्मतदान को लेकर शुरू से ही चोपड़ा ब्लॉक के कुमारटोला इलाके में हंगामा मचा हुआ है. चोपड़ा ब्लॉक के कुमारटोला इलाके के दो बूथों में विरोधी दलों के मतदाताओं को गांव में रोककर रखा गया. उनलोगों के साथ मारपीट का भी आरोप है.
चुनावकर्मियों ने महकमा शासक टीएन शेर्पा की भी पिटाई कर दी
रायगंज प्रतिनिधि के अनुसार, चुनावकर्मी की मौत के बाद सड़क जाम कर रहे गुस्साये चुनावकर्मियों ने महकमा शासक टीएन शेर्पा की भी पिटाई कर दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निकिता फनिंग के सामने ही एसडीओ पर गुस्साए चुनावकर्मियों ने हाथापाई कर दिया. राजकुमार राय नामक चुनावकर्मी की मौत को लेकर गुस्साए सैंकड़ों चुनावकर्मियों ने रायगंज के घड़ी मोड़ में सड़क जाम कर रहे थे. उनलोगों का कहना है कि एक परजाइडिंग ऑफिसर को बूथ से अपहरण करके उसकी हत्या कर दी गयी. वहां सुरक्षा व्यवस्था की कमी थी. अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर चल रहे हंगामे के बीच अचानक उत्तेजित भीड़ एसडीओ पर क्षोभ व्यक्त करने लगी. इस दौरान एसडीओ के साथ गुस्साए चुनावकर्मियों ने बदसलुकी कर दी.
चुनावकर्मी शिक्षकों ने मतगणना प्रशिक्षण का बहिष्कार किया
इस्लामपुर प्रतिनिधि के अनुसार, मतगणना केंद्र पर अपर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चुनावकर्मी शिक्षकों ने मतगणना प्रशिक्षण का बहिष्कार करते हुए 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरूद्ध कर दिया. इस्लामपुर के पीडब्लूडी मोड़ इलाके में चुनावकर्मियों ने चुनाव आयोग के प्रति धिक्कार जताते हुए गुस्सा जाहिर किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्लामपुर गर्ल्स स्कूल और पब्लिक हॉल में शिक्षकों का मतगणना प्रशिक्षण होने वाला था. दोनों प्रशिक्षण केंद्रों पर शिक्षकों ने भारी हंगामा खड़ा कर दिया. परिस्थिति को तनावपूर्ण होते देख इस्लामपुर थाना आईसी राजेन छेत्री भारी पुलिस बल के साथ गर्ल्स स्कूल पहुंचे. बुधवार को इस्लामपुर के दो स्थानों पर मतगणना प्रशिक्षण चलने की बात थी. लेकिन मतगणना केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी. सुरक्षा की मांग को लेकर प्रशिक्षण का बहिष्कार करते हुए विद्यालय में विरोध-प्रदर्शन किया गया. घटना को लेकर 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी जाम लग गया. इस दौरान लम्बी दूरी की गाड़ियों की कतार लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें