Advertisement
तीस्ता में बोट पलटने से पति की मौत, पत्नी को बचाया गया, हालत गंभीर
सिलीगुड़ी : एक सप्ताह पहले नये जीवन की शुरूआत करने वाले जोड़े के लिए हनीमून की यात्रा ही अंतिम यात्रा में बदल गयी. हनीमून से वापस लौटते समय तीस्ता नदी में राफ्टिंग करने उतरा एक जोड़ा नदी में डूब गया. युवक की मौत हो गयी वहीं नव विवाहिता गंभीर रूप से घायल हुयी है. बुधवार […]
सिलीगुड़ी : एक सप्ताह पहले नये जीवन की शुरूआत करने वाले जोड़े के लिए हनीमून की यात्रा ही अंतिम यात्रा में बदल गयी. हनीमून से वापस लौटते समय तीस्ता नदी में राफ्टिंग करने उतरा एक जोड़ा नदी में डूब गया. युवक की मौत हो गयी वहीं नव विवाहिता गंभीर रूप से घायल हुयी है. बुधवार की सुबह यह घटना सिलीगुड़ी से सटे पड़ोसी राज्य सिक्किम के मल्ली इलाके से होकर बहने वाली तीस्ता नदी में घटी है.
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है. घायल महिला इलाजरत है.
मृतक का नाम रोशन सिंह (38) बताया गया है. वह अपने काम की वजह से दिल्ली में रहते था. हांलाकि वह मूल रूप से बिहार के मुजफ्फपुर इलाके का निवासी था. करीब एक सप्ताह पहले ही उसकी शादी बानीशिखा के साथ हुयी थी. तीन दिन पहले ही रोशन सिंह अपनी पत्नी बानीशिखा सिंह के साथ हनीमून के लिए सिक्किम आया था.
दो और नवविवाहित जोड़े उनके साथ ही सिक्किम आये थे. बुधवार को तीनों जोड़े राफ्टिंग का आनंद लेने के लिए सिक्किम के मल्ली इलाके में तीस्ता नदी में उतरे. लाइफ जैकेट पहनकर छह लोग बोट लेकर नदी में उतरे. कुछ ही देर में बोट नदी में पलट गयी.इस दौरान पति को बचाने के लिए बानीशिखा ने रोशन को पकड़ लिया और कुछ दूर तक नदी में बह गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर सभी को स्थानीय एक अस्पताल में पहुंचाया.
जहां रोशन व बानीशिखा की स्थिति गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. उन दोनों को फौरन सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित एक निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने रोशन सिंह को मृत घोषित कर दिया. बानीशिखा अभी भी इलाजरत है. इनके साथ ही बोट पर सवार दूसरे जोड़े का आरोप है कि राफ्टिंग के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए कोई भी मौजूद नहीं था. बोट पलटने के काफी देर बाद स्थानीय लोग वहां पहुंचे.
इसबीच, हमारे कालिम्पोंग संवाददाता के अनुसार राफ्टिंग के लिए राजमार्ग क्षेत्र में पर्यटकों की काफी भीड़ लगी रहती है. मल्ली से किरणे एवं 7 माइल तक राफ्टिंग एसोसिएशन तीस्ता में राफ्टिंग करायी जाती है. बुधवार को एवरेस्ट राफ्टिंग के लिए रोशन सिंह एवं उसकी पत्नी के साथ दयालपुर दिल्ली के अविनाश पाठक ( 27 ) एवं उसकी पत्नी शिवानी दुबे (20) तथा जेटीबी एन्क्लेव दिल्ली निवासी किशोर जोशी एवं उसकी पत्नी यहां आये. ये सभी 7 माइल से राफ्टिंग के लिए निकले.
जैसे ही राफ्ट किरणे के पास पंहुचा तो बोट पलट गया. उसके बाद जैसे तैसे 6 लोगों में से 4 को बचा लिया गया. राफ्ट के मालिक पुराण राई ने बताया कि राफ्टिंग करने सभी जोड़े निकले ही थी कि अचानक इतनी बड़ी दुर्घटना हो गयी. सभी 6 लोगों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी. डूबने के बाद रोशन सिंह के पेट के अंदर तीस्ता का काफी पानी चला गया. सभवत: इसी कारण से उसकी मौत हो गयी है. घटना की जानकारी पाकर कालिम्पोंग थाना प्रभारी टीएस नाथ ने उस क्षेत्र का दौरा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement